Rajasthan
65 साल के शिवभक्त की अनोखी तपस्या, 23 साल से लगातार नंगे पांव ला चुका कांवड़

नीमकाथाना के भूदोली निवासी इस अनोखे शिव भक्त का नाम कैलाश जांगिड़ है. स्थानीय लोग बताते हैं कि कैलाश जांगिड़ की बचपन से ही भगवान के प्रति अटूट आस्था रही है. वे 12 साल की उम्र से अब तक जांगिड़ आश्रम में जाकर दिनभर गायों की सेवा करते हैं.