Rajasthan
चिताओं की राख से यहां होता है बाबा का श्रृंगार, ब्राह्मण करते हैं जनेऊ विसर्जन

भूतनाथ महादेव पुजारी अमृतलाल ने लोकल 18 को बताया कि इस मंदिर की एक खासियत यह भी है कि यहां प्रत्येक सोमवार चिताओं की राख से भूतनाथ का श्रृंगार किया जाता है. शहर के बागोड़ा रोड जाने वाले रास्ते पर बने सनातन धर्म बैकुंठ धाम में भूतनाथ महादेव विराजते हैं.