Video: तमन्ना भाटिया के किलर डांस पर फिदा हुए विजय वर्मा, ‘स्त्री 2’ की सक्सेस पार्टी में जमकर बजाईं सीटियां
नई दिल्ली. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बरकरार है. सिर्फ 5 दिनों में ही फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. हाल ही में ‘स्त्री 2’ की सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसमें फिल्म की लीड स्टार कास्ट शामिल हुई. वहीं, पार्टी में तमन्ना भाटिया के बॉयफ्रेंड विजय वर्मा ने भी शिरकत की. फिल्म की सक्सेस पार्टी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तमन्ना भाटिया के किलर डांस पर विजय वर्मा का रिएक्शन देखने लायक है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि तमन्ना भाटिया ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. वह ‘स्त्री 2’ के गाने ‘आज की रात’ पर डांस कर रही हैं, तभी पीछे दूर खड़े विजय वर्मा खुद को रोक नहीं पाते हैं और गर्लफ्रेंड तमन्ना के लिए सीटी बजाने लगते हैं. तमन्ना भाटिया डांस करते हुए श्रद्धा को भी डांस फ्लोर पर बुलाती हैं और फिर दोनों गाने पर डांस करते हैं. ‘स्त्री 2’की सक्सेस पार्टी में डायरेक्टर अमर कौशिक, प्रोड्यूसर दिनेश विजान, अभिषेक बनर्जी, राधिका मदान भी शामिल हुए थे.
Exclusive!
.@tamannaahspeaks Vibing With @ShraddhaKapoor And @kritisanon For #AajKiRaat Song From #Stree2 Success Party!#TamannaahBhatia #Tamannaah #ShraddhaKapoor #KritiSanon pic.twitter.com/HliHzOcoLb
— Team Tamannaah ♥︎ (@TeamTamannaah) August 20, 2024