World

कौन है अब्दुल अल मक्की, जिसे मारकर खुश हो रहा है अमेरिका, सीरिया में अब क्या करेंगे पुतिन

दमिश्क. अमेरिकी सेना और लोकल रिपोर्टों के मुताबिक शुक्रवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़ा एक सीनियर आतंकी सरगना अबू अब्दुल रहमान अल-मक्की ढेर हो गया. सऊदी अरब के नागरिक और हुर्रास अल-दीन समूह के एक बड़े सरगना मक्की को विपक्षी ताकतों के कब्जे वाले इदलिब प्रांत के जबल अल-जाविया इलाके में मोटरसाइकिल चलाते समय निशाना बनाया गया. अमेरिका ने मक्की के सफाए के बाद राहत की सांस ली है. जिसे वह अमेरिकी हितों के लिए एक बड़ा खतरा मानता है. वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है. पुतिन लंबे समय से सीरिया में बशर अल-असद की सरकार का समर्थन कर रहे हैं.

बशर अल-असद की सरकार का समर्थन करने के लिए पुतिन ने रूसी लड़ाकों को भी सीरिया में भेजा है. वहीं अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के मुताबिक मक्की सीरिया में आतंकवादी गतिविधियों की निगरानी करने का जिम्मेदार था और हुर्रास अल-दीन की शूरा परिषद का सदस्य था. हुर्रास अल-दीन, जिसे ‘धर्म के संरक्षक’ के रूप में जाना जाता है, अलकायदा से जुड़ा एक समूह है. अलकायदा से जुड़ा आतंकी सरगना अबू अब्दुल रहमान अल-मक्की आंतकी संगठन अल कायदा में बड़ा कद रखता था. इसके कारण अमेरिका उसे अपने देश के ले एक सीधा खथरा मानता रहा है. हुर्रास अल-दीन की एक महत्वाकांक्षा अमेरिका और पश्चिमी हितों के खिलाफ हमले करने की है.

मक्की की लंबे समय से थी तलाशब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि ड्रोन हमले में मक्की पर दो मिसाइलें दागी गईं. ऑब्जर्वेटरी ने अब खत्म हो चुके चरमपंथी समूह जुंद अल-अक्सा में मक्की की पिछली बड़ी भूमिका पर भी रोशनी डाली और कहा कि उसे पहले इदलिब के प्रमुख विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम ने कैद किया था.

US President Election 2024: कमला हैरिस को असल लड़ाई से पहले पार करनी होंगी खाई, इन मसलों पर कैसे निपटेंगी

इस्लामिक स्टेट से जंग लड़ रहा अमेरिका2014 में इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह से लड़ने के लिए गठित एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के हिस्से के रूप में अमेरिकी सेना के पास सीरिया में लगभग 900 सैनिक हैं. जबकि आईएस ने वह इलाका खो दिया है, जिस पर कभी उसका नियंत्रण था. अमेरिकी सेना आईएस और अन्य जिहादी समूहों के आतंकवादियों को निशाना बनाकर समय-समय पर हमले करती रहती है जो खतरा पैदा करते हैं. यह ताजा हमला इलाके में चरमपंथी संगठनों के प्रमुख लोगों को निशाना बनाने और उन्हें खत्म करने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन की चल रही कोशिशों को सामने रखता है.

Tags: Al Qaeda terrorist organization, America News, Syria war, Vladimir Putin

FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 12:47 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj