Rajasthan
स्पेशल मटकी वाला कान्हा का ये केक है खास, जन्माष्टमी पर बढ़ रही तेजी से मांग
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर एक ऐसा स्पेशल मटकी केक बन रहा और बिक रहा है, जो ग्राहकों में खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मटकी से बाहर मक्खन गिरता ये केक श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की याद ताजा करवा रहा है.