Rajasthan
जन्माष्टमी पर दिख रहा फोटोशूट का क्रेज, बेटे के साथ मां भी खिंचवा रही तस्वीरें

जोधपुर में कृष्णा फोटोशूट को ट्रेंड में लाने के लिए जोधपुर के फोटोग्राफर इंजीनियर दिक्षित परिहार ने तकरीबन दो माह पहले ही तैयारी शुरू कर दी और जन्माष्टमी से 15 दिन पूर्व जोधपुर में कृष्णा थीम लॉन्च की. थीम को लॉन्च करते ही जोधपुर में कृष्णा फोटोशूट का ट्रेंड देखने को मिला.