National

पीएम मोदी ने पहली योजना से ही लगा दिया था मास्‍टर स्‍ट्रोक, 53 करोड़ लोगों को फायदा, पूरी दुनिया ने की तारीफ

हाइलाइट्स

जनधन योजना पीएम मोदी की पहली घोषणा थी. इसकी शुरुआत 28 अगस्‍त, 2014 को हुई थी. योजना का फायदा 53 करोड़ लोगों को हो चुका है.

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में पहली बार केंद्र सरकार की कमान संभाली, तभी से उनके मन में कुछ बड़ा करने की योजना चल रही थी. प्रधानमंत्री पद संभालने के महज 2 महीने बाद ही पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से पहली घोषणा कर दी जो मास्‍टर स्‍ट्रोक साबित हुई. पीएम मोदी की इस पहली योजना की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. इतना ही नहीं विपक्ष ने भी इसकी खूब तारीफ की है. 10 साल पहले शुरू हुई इस योजना का अब तक करीब 53 करोड़ लोगों को फायदा मिल चुका है.

आपको याद दिला दें कि 15 अगस्‍त, 2014 को पीएम मोदी ने जब स्‍वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपना पहला संबोधन दिया तो उन्‍होंने 2 योजनाओं का जिक्र किया था. इसमें पहली थी जनधन योजना और दूसरी स्किल इंडिया मिशन. आज यह दोनों ही योजनाएं 10 साल पूरी कर चुकी हैं. इसमें सबसे सफल रही जनधन योजना का फायदा अब तक 53 करोड़ लोगों को मिल चुका है. इस खाते में किसी भी व्‍यक्ति को मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं.

Today, we mark a momentous occasion— #10YearsOfJanDhan. Congratulations to all the beneficiaries and compliments to all those who worked to make this scheme a success. Jan Dhan Yojana has been paramount in boosting financial inclusion and giving dignity to crores of people,… pic.twitter.com/VgC7wMcZE8

— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj