Two Child Abusers Arrested For Stealing Two Wheelers – दुपहिया वाहन चोरी करने वाले दो बालअपचारी निरुद्व

चोरी की गई एक स्कूटी बरामद

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने जयपुर शहर में वाहन चोरों के खिलाफ शिप्रापथ में कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोरी करने वाले दो बाल अपचारी निरुद्व किए हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की एक स्कूटी बरामद की हैं।
डीसीपी (क्राइम) दिगंत आनंद ने बताया कि जयपुर शहर में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीएसटी की टीम गठित की गई थी। टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद विभिन्न इलाकों में वारदात करने वाले बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए। पुलिस ने शिप्रापथ में कार्रवाई करते हुए दो बालअपचारियों को निरुद्व किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक स्कूटी बरामद की हैं।
नशा करने के लिए चुराते है वाहन
पुलिस पूछताछ में बालअपचारियों ने बताया कि वह नशे का शौक करते हैं। नशे का शौक पूरा करने के लिए वह वाहन चुराने का काम करते हैं। एक बालअपचारी पहले भी पुलिस थाना प्रताप नगर में भी छेड़छाड़ के प्रकरण में निरुद्व हो चुका हैं। पुलिस का मानना हैं कि आरोपियों से अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता हैं।