Sports

राहुल द्रविड़ के बेटे समित की इंडिया अंडर-19 टीम में एंट्री, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाएंगे धमाल

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की ‘दीवार’ कहे जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के ऑलराउंडर बेटे समित द्रविड़ की इंडिया अंडर-19 टीम में एंट्री हुई है. समित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए अंडर 19 टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला वनडे मैच 21 को जबकि दूसरा और तीसरा क्रमश: 23 और 26 सितंबर को पुडुचेरी में खेला जाएगा. इंडिया अंडर 19 टीम की कमान उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अमान करेंगे.

वनडे सीरीज के बाद इंडिया अंडर 19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीमों (India U19 vs Australia U19) के बीच दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला 30 सितंबर को जबकि दूसरा और आखिरी मैच 7 अक्टूबर से खेला जाएगा. इस सीरीज में इंडिया अंडर 19 टीम की कमान मध्यप्रदेश के सोहम पटवर्धन करेंगे. ऑलराउंडर समित वर्तमान में बेंगलुरु में चल रही केएससीए महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं.

Danielle Wyatt Married To Georgie Hodge: कोहली को प्रपोज करने के बाद अर्जुन तेंदुलकर को बनाया दोस्त, क्रिकेटर ने लेस्बियन से रचाई शादी

5 Cricketers Retired In 6 Days: इंटरनेशनल क्रिकेट को भारी नुकसान, 6 दिन में 5 क्रिकेटर्स का संन्यास, दो भारतीय भी शामिल

समित द्रविड़ का महाराजा टी20 ट्रॉफी में बेस्ट स्कोर 33 रन हैसमित द्रविड़ (Samit Dravid) केएससीए महाराज टी20 ट्रॉफी (KSCA Maharaja T20 Trophy) में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 7 पारियों में 82 रन बनाए हैं जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 33 रन है. उन्हें अभी तक टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला है. समित ने हालांकि इस साल के शुरू में कूच बेहार ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था और कर्नाटक को पहली बार चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने आठ मैचों में 362 रन बनाए और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 98 रन की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट में 16 विकेट लिए थे. इनमें मुंबई के खिलाफ फाइनल में लिए गए दो विकेट भी शामिल हैं.

वनडे सीरीज के लिए इंडिया अंडर-19 टीम: रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमाले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान.

चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा, सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान.

Tags: Rahul Dravid, Team india

FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 15:48 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj