Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कल से फिर शुरू होगी ताबड़तोड़ बारिश, 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

जयपुर. राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है. अब यह तीन चार दिन जारी रहेगा. शुक्रवार को राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग ने रविवार को सिरोही को छोड़कर समूचे पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इनमें भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालवाड़, कोटा और टोंक में भारी होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश और ओडिया तट पर बांगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र और तीव्र होकर प्रेशर में तब्दील हो गया है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 1 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
जयपुर में देर रात को जोरदार बारिश हुईजयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में कल से आगामी 2-3 दिन तक बारिश की गतिविधियों में कमी होगी और उसके बाद 3 सितंबर से फिर से उनमें बढ़ोतरी होने की संभावना है. इससे पहले शुक्रवार को दिन में करौली और चूरू में बादल जमकर बरसे. उसके बाद देर रात को जयपुर में जोरदार बारिश हुई.
पांचना बांध में पानी की आवक फिर बढ़ीबारिश के कारण जयपुर में फिर कई जगह जलभराव हो गया. वहीं करौली के पांचना बांध में पानी की आवक बढ़ गई. इससे बांध के दो गेट खोलकर अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है. बारिश के कारण आए पानी की वजह से हादसों में सिलसिला लगातार चल रहा है. सीलन के कारण जर्जर मकान ढह रहे हैं. शुक्रवार को नदी नालों में डूब जाने से दो-तीन और लोगों की मौत हो गई. बारिश के कारण तापमानी पारा लुढ़का हुआ है. शुक्रवार को सर्वाधिक 36.7 डिग्री सेल्सियस तापमान धौलपुर में दर्ज किया गया है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 07:07 IST