KC Tyagi News: JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार ने राजीव रंजन को दी अहम जिम्मेदारी
नई दिल्ली. इस वक्त जेडीयू खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. केसी त्यागी ने न्यूज 18 को बताया कि उन्होंने निजी कारणों से प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है. लेकिन, वह बतौर राजनीतिक सलाहकार जेडीयू के लिए काम करते रहेंगे. बता दें, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को जेडीयू का प्रवक्ता नियुक्त किया है.
जेडीयू के महासचिव आफाक अहमद ने एक पत्र जारी कर इस बदलाव की जानकारी दी है. बता दें, बीते दिनों भी जेडीयू में बड़ा फेरबदल किया गया था. वहीं एक बार फिर से जेडीयू में बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं इसी बीच आज पटना में पूर्व मंत्री श्याम रजक जेडीयू में शामिल होने वाले हैं. जानकारी के अनुसार श्याम रजक जेडीयू पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान जेडीयू की सदस्यता हासिल करेंगे.
बता दें, केसी त्यागी जदयू के मजबूत नेताओं में से एक माने जाते हैं. वह किसी भी मुद्दे पर बड़े ही बेबाकी और संयम तरीके से जेडीयू का पक्ष रखते हैं. बीते कुछ सालों में जेडीयू में हुई भारी हलचल के बीच भी केसी त्यागी मजबूत से पार्टी के साथ खड़े रहे. केसी त्यागी दिल्ली में जेडीयू के एक बड़े चेहरे के रूप मेड्न पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करते रहे हैं. लेकिन, बीते कुछ समय से केसी त्यागी को पार्टी के अंदर उनके कद के अनुसार बड़ा पद नहीं मिल पाया था. वह न तो राज्यसभा के सदस्य बनाए गए न ही उनको लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिला.
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 11:09 IST