आप भी लेते हैं सरकारी राशन? बदल गए ये 3 नियम, अभी जान लें वर्ना होगा भारी नुकसान

अगर आप भी सरकारी राशन लेते हैं तो आपके लिए काफी काम की खबर है. इस खबर को जानना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं. अगर आप नए नियम को नहीं जानेंगे तो आप राशन लेने से चूक सकते हैं.
सरकार गरीबों को हर महीने नि:शुल्क राशन देती है. इससे वह अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर पाते हैं. हालांकि, कई गैर-जरूरी लोग भी इस सुविधा का गलत फायदा उठा रहे हैं. इसे रोकने के लिए सरकार ने राशन वितरण प्रणाली में नए नियम लागू किए हैं.
नए नियमों के अनुसार
राशन की अंतिम तारीख तक ले लें राशन: अब उपभोक्ताओं को हर महीने की अंतिम तारीख (30 या 31) तक अपना राशन लेना अनिवार्य होगा. अगर उपभोक्ता ने इस तारीख तक राशन नहीं लिया तो उस महीने का राशन लैप्स हो जाएगा और उसे अगले महीने में वह राशन नहीं मिलेगा.
द्विमासिक राशन पर रोक: पहले उपभोक्ता एक बार में दो महीने का राशन ले सकते थे, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं होगा. हर महीने के अंत तक राशन लेना अनिवार्य कर दिया गया है.
दुकान खोलने की अनिवार्यता: राशन दुकानों को हर दिन खोलना होगा, ताकि सभी उपभोक्ताओं को समय पर राशन मिल सके. यह कदम 462 राशन दुकानों से जुड़े 1 लाख 88 हजार उपभोक्ताओं को लाभान्वित करेगा. हालांकि, माह के अंत में वितरण का दबाव बढ़ सकता है, जिससे पॉश मशीन में गड़बड़ी या सर्वर समस्या उत्पन्न हो सकती है.
ये भी पढ़ें: दरभंगा समेत 9 रेलवे स्टेशनों पर बदलने वाला है टिकट लेने का तरीका, काउंटर पर लाइन लगने का झंझट खत्म
जिला रसद अधिकारी धौलपुर राहुल जादौन ने बताया कि पहले राशन दुकान संचालक उपभोक्ताओं को दूसरे महीने में आने के लिए कहते थे और फिर दो महीने का अंगूठा लगवाकर एक महीने का ही राशन देते थे. इस प्रकार की कालाबाजारी को रोकने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है. अब हर उपभोक्ता को हर महीने समय पर राशन लेना होगा अन्यथा उनका राशन लैप्स हो जाएगा.
इस नई व्यवस्था का उद्देश्य राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और ईमानदारी सुनिश्चित करना है. इससे हर जरूरतमंद को सही समय पर उसका हक मिल सके और कोई भी अपात्र व्यक्ति इस सुविधा का गलत फायदा न उठा सके. ये नए निगम राजस्थान में लागू किए गए हैं. बाकी राज्यों में अभी जैसे नियम थे वैसे ही हैं.
ये भी पढ़ें: सिंगिंग शो ‘सारेगामापा’ में छा गया सहरसा का ये लड़का, अब दुनिया को अपनी आवाज से करेगा बेसुध
Tags: BPL ration card, Local18
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 09:24 IST