राजस्थान SI भर्ती पेपर लीक में बड़ा खुलासा, रामूराम राईका ने बाबूलाल कटारा से खरीदा था Question Paper

जयपुरः राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा मामले में लगातार नई जानकारी सामने आ रही है. इस बीच आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका से एसओजी ने पूछताछ की. इस दौरान उसने एसओजी को बताया कि उसने एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा से लिया था. एसओजी ने कटारा को जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है. अब एसओजी आज रामूराम राईका और बाबूलाल कटारा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. कटारा ने इससे पहले वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर बेचा था. उस केस में कटारा अप्रैल 2023 से जेल में हैं. अब दोनों से एसओजी पूछताछ करेगी कि और किस-किस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया था.
पेपर लीक केस की जांच कर रही एसआईटी की नोडल एजेंसी एसओजी ने रविवार को पांच ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार किया था. उनमें रामूराम राईका का बेटा और बेटी भी शामिल है. राईका के बेटे और बेटी ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा में टॉप रैंक प्राप्त की थी. वे दोनों आरपीए में ट्रेनिंग कर रहे थे. राईका के बेटे और बेटी की गिरफ्तारी के बाद रामूराम की गिरफ्तारी की भी चर्चा जोर पकड़ गई थी.
राईका को रविवार रात को गिरफ्तार किया गया हैउसके बाद एसओजी ने रविवार को रामूराम को तलब कर पूछताछ की बाद में देर रात राईका को गिरफ्तार कर लिया गया. एसओजी ने आज राईका को कोर्ट में पेश कर नौ दिन का रिमांड मांगा है. राईका को कोर्ट में पेश करने के दौरान वकीलों उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 11:55 IST