उदयपुर में भारी बारिश से जलभराव, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

निशा राठौड़/ उदयपुर: जिले में बीती रात से शुरू हुई हल्की बारिश आज सुबह तेज हो गई, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को नदी नाले या जलभराव क्षेत्र में जाने से मना किया है. जानकारी के अनुसार मदार तालाब और बुझड़ा नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है. पुलिया उफान पर है और कुछ रास्ते बंद हो गए हैं. सीसारमा नदी में भी पानी की आवक बढ़ने से स्वरूपसागर के गेट खोले जा रहे है. वही उदयपुर की सबसे बड़ी झील उदयसागर झील के गेट चार फीट खोल दिए गए है. विभाग की ओर नदी की तेज धाराओं को पार नही करने के कहा जा रहा है.
गोगुंदा में भी मूसलाधार बारिश हो रही है, और कुछ मार्गों पर पानी भर जाने से आवागमन बाधित हुआ है. बारिश के कारण मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है, हालांकि लोगों को बारिश के बीच अपने कार्यों के लिए बाहर निकलने में कठिनाई का सामना करना पड़ा है. सभी झील ओवरफ्लो में है. बांध के गेट खोले गए है साथ ही नदिया पार न करने की अपील की गई है.
तेज बारिश के चलते उदयपुर शहर की सभी झील ओवरफ्लो पर है. उदयपुर शहर की पिछोला झील के भरने के बाद स्वरूप सागर के गेट खोल दिए गए हैं वहीं छोटा मजार बड़ा मादर भी और फ्लोर होकर छलक चुका है. शहर के केटैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने की वजह से नदी नाले उफान पर है. लगातार तेज बारिश की चलते नदी नाले पार नहीं करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. सिविल डिफेंस की टीमों को भी चौकन्ना रहने के आदेश जारी किए गए हैं.
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 17:23 IST