Entertainment
अमिताभ बच्चन से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, इन सेलेब्स ने किया बप्पा का किया स्वागत, एक ने पहनी 35 साल पुरानी साड़ी

नई दिल्ली. गणेश चतुर्थी के अवसर पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने बप्पा के साथ अपनी फोटो शेयर कर फैंस को बधाई दी है. जहां शरवरी वाघ ने इस मौके पर 35 साल पुरानी साड़ी पहनी हैं, वही अनन्या पांडे ने ‘गणपति’ को घर लाने के बाद अपने माता-पिता के साथ फोटो शेयर की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने शनिवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने घर पर ‘गणपति बप्पा’ का स्वागत किया अनन्या ने इंस्टाग्राम पर गणेश चतुर्थी की कई तस्वीरें भी शेयर की है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक ग्रीन कलर का सूट पहने हुए नजर आ रही हैं. वह गणपति बप्पा की मूर्ति के सामने हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा इन तस्वीरों में उनके पिता चंकी पांडे और मां भावना भी दिख रही है. उन्होंने फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा, “घर में आपका स्वागत है बप्पा.’