Rajasthan
कालू भैंसा से मिलने 7 गांवों की आती है भैंसे, अब तक ढ़ाई हजार बच्चों का है बाप; महीने कमाकर देता है 2 लाख

02
कालू भैंसे से क्रॉस के लिए आस-पड़ोस के 7 गांवों की भैंसे आती हैं, जिसके चार सौ से अधिक बच्चे हैं. नरेंद्र बताते हैं कि कालू की डाइट मौसम के अनुसार होती है. गर्मियों में पोषण युक्त हरे चारे के साथ उसे खल, चुरी, दूध और घी दिया जाता है, तो वहीं सर्दियों में ड्राई फ्रूट से भरपूर लड्डू खिलाएं जाते हैं.