दौसा के किसानों को इस बार अच्छी फसल की उम्मीद, कटाई में आ सकती है चुनौती

दौसा: दौसा जिले में इस साल कृषि उत्पादन को लेकर उम्मीदें काफी सकारात्मक है. फसल की बुवाई के बाद से लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों को इस साल अच्छी फसल की उम्मीद है. हालांकि, क्षेत्र में बरसात के कारण धूप की कमी भी एक मुद्दा है. किसानों का कहना है कि इस बार लगातार हो रही बरसात के कारण तेज धूप की कमी हो रही है. बाजरे की फसल की बुवाई के बाद से क्षेत्र में धूप की कमी के कारण फसल को पूरी तरह से लाभ नहीं मिल पाया है. किसानों का कहना है कि यदि अगले 10 से 15 दिन तक बारिश रुक जाए और फसल को अच्छी धूप मिले, तो फसल की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है.
फसल कटाई के समय बरसात का खतराकिसान रामकिशोर मीणा ने बताया कि फसल को पहले बरसात की आवश्यकता थी, लेकिन अब जब फसल पकने लगी है, तो अतिरिक्त बरसात की आवश्यकता कम हो गई है. कटाई के समय यदि बारिश होती है, तो किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. किसान भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि कटाई के समय क्षेत्र में बारिश न हो.
महुआ उपखंड क्षेत्र में पानी की समस्यामहुआ उपखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के कारण खेतों में पानी जमा हो गया है. हाल ही में महुआ क्षेत्र के गांवों में भी खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसल को नुकसान हुआ है. हालांकि, सिकराय, बांदीकुई, लालसोट और दौसा उपखंड क्षेत्रों में अच्छी बारिश के साथ अच्छी फसल की उम्मीदें बनी हुई हैं.
कटाई के दौरान मजदूरों की कमीमहिला किसान सुमन देवी ने बताया कि बाजरे की फसल की कटाई के समय मजदूरों की कमी एक बड़ी समस्या बन गई है. क्षेत्र में एक साथ कटाई शुरू होने के कारण मजदूरों की उपलब्धता में कठिनाई आ रही है. किसान प्रति दिन 300 से 400 रुपये की मजदूरी देकर मजदूरों को खेतों में लगाते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है. इस प्रकार, दौसा जिले के किसानों के लिए इस साल फसल की अच्छी उम्मीदों के बीच कटाई और मजदूरों की उपलब्धता जैसी चुनौतियां भी बनी हुई हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 19:27 IST