Israel To Impose Closure On Palestinian Territories In Jewish Holidays – यहूदी छुट्टियों के दौरान फिलिस्तीनी क्षेत्रों की घेराबंदी करेगी इजरायली सेना, सदियों पुराना है दोनों के बीच विवाद
सैन्य प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि बंद के दौरान, माल के लिए भी क्रॉसिंग बंद कर दी जाएगी और लोगों का गुजरना केवल असाधारण मानवीय और चिकित्सा मामलों में ही संभव होगा।
इजरायली सेना ने कहा कि वह सोमवार शाम से बुधवार शाम तक यहूदी नव वर्ष समारोह के दौरान वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी को पूरी तरह से बंद कर देगी।
एक सैन्य प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि बंद के दौरान, माल के लिए भी क्रॉसिंग बंद कर दी जाएगी और लोगों का गुजरना केवल असाधारण मानवीय और चिकित्सा मामलों में ही संभव होगा। पहला बंद यहूदी नव वर्ष उत्सव के तीन दिनों के दौरान लगाया जाएगा। यह सोमवार दोपहर से शुरू होगा और बुधवार और गुरुवार के बीच रात भर रहने की उम्मीद है। सेना ने कहा कि योम किप्पुर पर 15 सितंबर से दो दिन का बंद रखा जाएगा।
सुकोट पर फिर से बंद कर दी जाएगी क्रॉसिंग
20 से 22 सितंबर तक सात दिवसीय यहूदी त्योहार सुकोट पर फिर से क्रॉसिंग बंद कर दी जाएगी, इसके बाद 27 और 29 सितंबर के बीच एक और बंद किया जाएगा। सेना ने कहा कि क्रॉसिंग को फिर से खोलना सुरक्षा मूल्यांकन के अधीन है। इजराइल मुख्य यहूदी छुट्टियों को फिलिस्तीनी आतंकवादियों द्वारा हमलों के लिए संवेदनशील मानता है और इन समय के दौरान नियमित रूप से कब्जे वाले क्षेत्रों को बंद कर देता है।
यह भी पढ़ें— तालिबान का फरमान: पर्दे में रहेंगी महिलाएं तो ही मिलेंगे रोजगार और शिक्षा, अमरीका ना दे संस्कृति में दखल
बहुत पुराना है विवाद
इतिहास पर नजर डालेें तो इजरायल और फिलिस्तीन के बीच का विवाद ईसा मसीह के जन्म से भी पुराना है। बाइबल में प्रभु ने इजरायल के इलाके का चुनाव यहूदियों के लिए किया था। इसलिए पूरी दुनिया के यहूदी इसे अपना घर मानते हैं। वहीं फिलिस्तीनियों का मानना है कि वे लोग हमेशा से यहां के मूल निवासी रहे हैं इसलिए इस जगह पर उनका अधिकार है और वो किसी भी स्थिति में उसे नहीं खोना चाहते हैं।