Rajasthan

नशे में धुत्त युवक ने कर दी सांड से भिडंत, सांड ने दो बार उठाकर पटका, 1.21 मिनट तक चली फाइट VIDEO-A drunk youth fought with a bull, the bull picked him up twice and threw him, the fight lasted for 1.21 minutes VIDEO

करौली. राजस्थान के करौली में आवारा सांडों का आतंक कोई नई बात नहीं है. अक्सर इन सांडों की लड़ाई बाजारों में आम दृश्य बन चुकी है, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया. इस बार सांडों की भिड़ंत के बजाय, एक युवक और सांड की सीधी टक्कर देखने को मिली, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

यह घटना करौली के भट्टा चौराहे की है, जहां एक शराबी युवक ने बीच सड़क पर आवारा सांड को चुनौती दे डाली. 1 मिनट 21 सेकंड के इस वायरल वीडियो में युवक अपनी जान की परवाह किए बिना सांड से भिड़ता नजर आता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक नशे में धुत होकर सांड के पीछे पड़ता है, जबकि सांड बार-बार पीछे हटने की कोशिश करता है. लेकिन युवक लगातार उसे उकसाता रहता है.

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह युवक शराब के नशे में पूरी तरह से मदहोश था. स्थानीय निवासी कपिल शर्मा, जो इस घटना के चश्मदीद हैं, बताते हैं, ‘युवक बार-बार सांड को उकसाता रहा और सांड के पीछे हटने पर भी उसे चुनौती देता रहा. आखिरकार सांड ने युवक को कुश्ती की तरह उठाकर ज़मीन पर पटक दिया, जिससे युवक कुछ मिनटों के लिए बेसुध हो गया’.

गनीमत यह रही कि युवक को गंभीर चोटें नहीं आईं. यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर ली, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 23:07 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj