Video: फ्लॉप क्या हुए बाबर आजम, माथा हुआ खराब, फैन के साथ किया ऐसा गंदा बर्ताव सोचकर आती है शर्म

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का बल्ला इन दिनों उनसे रूठा हुआ है. बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई हालिया सीरीज में टीम को शर्मनाक हार मिली. पहली बार टेस्ट इतिहास में बांग्लादेश ने पाक टीम के खिलाफ जीत दर्ज की और साथ ही सीरीज में उनका क्लीन स्वीप भी किया. इस सीरीज में बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा. अपने घर पर खेलने उतरे इस स्टार बल्लेबाज से ऐसी उम्मीद नहीं की गई थी. वैसे जो काम उन्होंने अपने फैंस के साथ किया उसकी उम्मीद भी किसी ने नहीं की थी. एक वीडियो में बाबर आजम के साथ फोटो खिंचवाने आए फैन के साथ किया गया बर्ताव लोगों को रास नहीं आ रहा.
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को अगले महीने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलना है. इससे पहले बाबर आजम समेत सभी खिलाड़ी घरेलू वनडे टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगे. बाबर आजम टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस करने उतरे थे जिसमें वो लोकल स्पिनर की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनसे रन नहीं बन रहे और क्लब स्तर के गेंदबाज भी गिल्लियां उड़ा रहे हैं लगातार रन बनाने में नाकाम बाबर आजम इन दिनों हर तरफ से आलोचना सुन रहे हैं. इसी वजह से वो चिढ़े चिढ़े नजर आ रहे हैं. एक फैन के साथ उनका वीडियो सामने आया है जिसमें जिस तरह का बर्ताव वो करते नजर आ रहे हैं वो हैरान करने वाला है.
Performance 0
Attitude
Babar Azam for you pic.twitter.com/uA5qoMVB54
— Asad Sultan (@sultanawan143) September 9, 2024