Entertainment
4 बार लगाया दिल, नहीं मिला सच्चा प्यार, सदमे में हैं 36 साल की ये एक्ट्रेस! कह बैठीं- ‘सिर्फ भगवान से…’
01
नई दिल्ली. पवित्रा पुनिया टीवी की वो एक्ट्रेस हैं, जो अपने किरदारों के साथ अपनी लव लाइफ को लेकभी खूब सुर्खियों में रहीं. बिग बॉस 14 में उन्होंने चौथी बार दिल लगाया और खुद से 13 साल बड़े एक्टर एजाज खान को दिल दे बैठी. नोक झोक के साथ शुरू हुआ ये रिश्ता प्यार में तब्दील हुआ और दोनों ने लव इन में रहना शुरू कर दिया, हालांकि कुछ सालों में ही ये रिश्ता टूट गया. पवित्रा का इससे पहले नाम पारस छाबड़ा, प्रतीक सहजपाल और सुमित माहेश्वरी के साथ भी जुड़ा. 4 बार प्यार किया, लेकिन सच्चा प्यार नहीं मिला. अब एक्ट्रेस प्यार के मूड में नहीं हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो शादी नहीं करने वाली हैं.