‘हम मिडिल क्लास लड़के डेट पर नहीं भंडारों पर जाते हैं’, लापता CD की तलाश में उलझे राजकुमार राव, मूवी ट्रेलर ने बढ़ाया रोमांच
नई दिल्ली: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर को रिलीज होगी, जिसे ड्रीम गर्ल फेम डायरेक्टर राज शांडिल्य ने बनाया है. फिल्म से पंजाब के लीजेंड सिंगर दलेर महंदी ने अपने पॉपुलर ट्रेक ‘ना ना ना रे’ से वापसी की है. फिल्म में मल्लिका शेरावत और विजय राज का भी अहम रोल है.
ट्रेलर की शुरुआत में विक्की (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी) की शादी की झलक दिखाई जाती है. विक्की यादगार पलों को संजोने के लिए विद्या को वेडिंग की रात का वीडियो बनाने की सलाह देते हैं. हालांकि, उनकी दुनिया तब पलट जाती है, जब सीडी प्लेयर और वेडिंग नाइट का वीडियो चोरी हो जाता है. फिर पुलिसवाले के रोल में विजया राज की एंट्री होती है, जिन्हें लापता वीडियो की खोज का जिम्मा मिलता है. केस से नाखुश विजय राज कहते हैं, ‘क्या मैं इस दिन के लिए इंस्पेक्टर बना था?’ हालांकि केस में उनकी रुचि अचानक बढ़ जाती है, जब वे विक्की कौशल की रिश्तेदार बनी मल्लिका शेरावत के लुभावने किरदार से मिलते हैं.
सीडी की खोज जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे हंसी की फुहारें बढ़ने लगती हैं. दलेर मेहंदी का बैकग्राउंड में बजता गाना ‘ना ना ना रे’ दर्शकों का रोमांच बढ़ा रहा है. इस बीच, विक्की की पत्नी को शक होने लगता है कि उनका कहीं और अफेयर है. वे अपने बचाव में मजेदार बात कहते हैं, ‘हम जैसे मिडिल क्लास लड़के डेट पर नहीं, भंडारों पे जाते हैं.’ ट्रेलर वन-लाइनर से भरा पड़ा है, जिसका अंत तब होता है, जब विक्की और विद्या के पास फिरौती के लिए कॉल आती है. यह एक मसाला मूवी है. फिल्म के मजेदार ट्रेलर ने दर्शकों का रोमांच बढ़ा दिया है. एक यूजर लिखता है, ‘यह साल राजकुमार राव का है.’ दूसरा यूजर डायलॉग लिखता है, ‘पैसों की कमी नहीं है मुझे, किसी से भी उधार ले लूंगा.’ एक अन्य यूजर विजय राज की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं.
Tags: Rajkummar Rao
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 16:26 IST