Ashok Gehlot govt on Blackfoot suspend Trade license Jaipur bandh on 11 September now cancelled


लगातार बढ़ते व्यापारियों के विरोध के बाद जयपुर नगर निगम ने ट्रेड लाइसेंस को किया स्थगित
Jaipur Bandh Cancelled: व्यापारियों के भारी विरोध के बाद राज्य सरकार ने सीएम गहलोत के निर्देश पर ट्रेड लाइसेंस के आदेश पर रोक लगा दी है. कल रात ही व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के समक्ष अपनी पीड़ा जताई थी.
जयपुर. जयपुर के ग्रेटर नगर निगम में लागू ट्रेड लाइसेंस शुल्क के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारियों के भारी विरोध के बाद राज्य सरकार ने सीएम गहलोत के निर्देश पर ट्रेड लाइसेंस के आदेश पर रोक लगा दी है. सीएम गहलोत से पुरे मामले को लेकर और व्यापारियों के विरोध को लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने अवगत कराया था. सीएम से मिले निर्देशों की पालना में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने ग्रेटर नगर निगम द्वारा ट्रेड लाइसेंस के सबंध में जारी आदेशों पर तत्काल रोक लगा दी है. बता दें कि कल रात ही व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के समक्ष अपनी पीड़ा जताई थी.
कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा के के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने धारीवाल से मांग की थी कि इस शुल्क को तत्काल निरस्त किया जाए. इसके जवाब में मंत्री शांति धारीवाल ने व्यापारियों को आश्वस्त किया था कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पूरे मामले की जानकारी देंगे. साथ ही निगम से भी तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगेंगे और जल्द ही महापौर और निगम अधिकारियों को बुलाकर जवाब तलब करेंगे. वही पूरे मामले के अध्ययन के लिए ग्रेटर नगर निगम से पुरे मामले की स्वायत्त शासन विभाग ने तथ्यात्मक रिपोर्ट भी मांगी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.