पलवल स्टेशन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य पूरा, कोटा से संचालित निरस्त ट्रेनों के फेरे बहाल
कोटा: उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर 6 सितंबर से शुरू हुए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को 14 सितंबर को समय से पहले पूरा कर लिया गया है. इससे कोटा से प्रारंभ और होकर जाने वाली ट्रेनों के निरस्त फेरे बहाल कर दिए गए हैं. अब परिवर्तित मार्ग की ट्रेनों को उनके निर्धारित मार्ग से संचालित किया जाएगा. इस संबंध में विस्तृत जानकारी इस प्रकार है.
रोहित मालवीय वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि 6 सितंबर से पलवल स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा था. जो की 17 सितंबर तक पूरा होना था यह पहले ही पूरा हो गया. जिन ट्रेनों के फेरे निरस्त किए गए थे उन्हें बहाल कर दिया गया है. यात्रियों से अनुरोध है असुविधा से बचने के लिए ट्रेनों की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, एनटीईएस अथवा रेल मदद पर प्राप्त कर यात्रा करे.
ट्रेनों के निरस्त फेरे बहाल होने की तिथियां
गाड़ी संख्या 12059 – कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस: 16 सितंबर से बहाल.गाड़ी संख्या 12060 – हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस: 16 सितंबर से बहाल.गाड़ी संख्या 12449 – मडगांव-चंडीगढ़ गोवा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस: 17 सितंबर से बहाल.गाड़ी संख्या 12450 – चंडीगढ़-मडगांव सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस: 16 सितंबर से बहाल.गाड़ी संख्या 12907 – बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति: 15 सितंबर से बहाल.गाड़ी संख्या 12908 – हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल सम्पर्क क्रांति: 16 सितंबर से बहाल.गाड़ी संख्या 12963 – हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी मेवाड़ एक्सप्रेस: 16 सितंबर से बहाल.गाड़ी संख्या 12964 – उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस: 15 सितंबर से बहाल.गाड़ी संख्या 20451 – सोगरिया-नई दिल्ली: 16 सितंबर से बहाल.गाड़ी संख्या 20452 – नई दिल्ली-सोगरिया: 16 सितंबर से बहाल.गाड़ी संख्या 20946 – हजरत निजामुद्दीन: 17 सितंबर से बहाल.गाड़ी संख्या 20957 – इंदौर-नई दिल्ली: 15 सितंबर से बहाल.गाड़ी संख्या 20958 – नई दिल्ली-इंदौर: 16 सितंबर से बहाल.गाड़ी संख्या 03909 – इंदौर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल: 15 सितंबर से बहाल.गाड़ी संख्या 03910 – हजरत निजामुद्दीन-इंदौर स्पेशल: 16 सितंबर से बहाल.पूर्व निर्धारित मार्ग से जाने वाली ट्रेने:
गाड़ी संख्या 12903/12904 – मुम्बई सेन्ट्रल-अमृतसर-मुम्बई सेन्ट्रल गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेसगाड़ी संख्या 12415/12416 – इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेसगाड़ी संख्या 19803/19804 – कोटा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेसगाड़ी संख्या 22659/22660 – कोच्चीवली-योग की नगरी ऋषिकेश-कोच्चीवली एक्सप्रेसगाड़ी संख्या 12217/12218 – कोच्चीवली-चंडीगढ़-कोच्चीवली सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेसरेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे ट्रेनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस या रेल मदद पर प्राप्त कर यात्रा करें.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 13:36 IST