Rajasthan
सचिन के छक्के ने लगाई कॉमेंट्री की लत, अफगानिस्तान में ‘वॉइस ऑफ काबुल’ के नाम से प्रसिद्ध है ये शख्स
05
साल 2009 में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के ललित मोदी ने देवेंद्र को इंटर्नशिप के लिए दिल्ली भेजा, और यहां देवेंद्र की मुलाकात कई प्रतिष्ठित कमेंटेटर्स से हुई और यही से देवेन्द्र की अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कमेंटेटर बनने की कहानी शुरू हुई, आपको बता दें देवेन्द्र हालाही में ग्रेटर नोएडा में रद्द हुए अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट की कमेंट्री टीम का भी हिस्सा थे, उन्होंने अपने इंटरनेशनल कमेंट्री करियर की शुरुआत साल 2017 में शारजाह में अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच वनडे मैच से की. आपको बता दें देवेन्द्र हिंदी, अंग्रेजी और अफगानिस्तान की पश्तों में कमेंट्री करते हैं.