भारतीय बैटिंग पर भारी पड़ेंगे कंगारू, बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक ठोकने वाले क्रिकेटर ने खेला माइंड गेम

नई दिल्ली. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में अभी दो महीने का वक्त है लेकिन जेसन गिलेस्पी ने भारत के खिलाफ माइंड गेम शुरू कर दिया है. जेसन गिलेस्पी ने कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मेंऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ‘शानदार लय में चल रही’ भारतीय टीम पर भारी पड़ेंगे. जेसन गिलेस्पी का इशारा ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन की चौकड़ी से है, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही है.
ऑस्ट्रेलिया 2014-15 सत्र के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने में नाकाम रहा है. भारत ने दोनों देशों के बीच पिछली चार टेस्ट सीरीज जीतीद है. इनमें 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली गई सीरीज शामिल है. भारतीय टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया में जीत की हैट्रिक बनाने के इरादे से जाएगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गिलेस्पी का मानना है कि कंगारुओं का बॉलिंग अटैक भारतीय टीम को कामयाब नहीं होने देगा.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘मुझे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का पलड़ा भारी लगता है. वे ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैंं. उनके रिकॉर्ड उनकी कामयाबी की कहानी बयां करते हैं. लायन की मौजूदगी इस चौकड़ी को काफी मजबूत बनाती है.’
गिलेस्पी ने कहा, ‘भारतीय टीम शानदार लय में है. वह पिछले कुछ समय से टेस्ट मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उसने हालिया सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इसके बावजूद मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास इस बार भारतीय टीम को हराने का मौका है.’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज 22 नवंबर से खेली जाएगी. यह 1991-92 के बाद पहला मौका है जब दोनों टीमें पांच मैचों की सीरीज खेलेंगी.
जेसन गिलेस्पी ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट और 97 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया था. हालांकि, दोहरे शतक के बाद उन्हें दोबारा ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला.
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 19:09 IST