Rajasthan
जिस जमीन को भू-वैज्ञानिकों ने दिया था नकार, आज वहीं रसायन मुक्त 200 टन आलू और जैविक फसलों की शानदार सफलता, जानें
02
आलू के अलावा, यहां हर सीजन की कई प्रकार की सब्जियों की जैविक खेती होती है, जैसे भिंडी, लौकी, कद्दू, बैंगन, देसी ककड़ी आदि. यहां बीज से लेकर खाद और कीटनाशक भी जैविक तरीके से तैयार किए जाते हैं, जिससे फसलें पूरी तरह से रासायनिक मुक्त रहती हैं.