Entertainment
‘वो दर्द में थी और…’ ऐश्वर्या राय की तकलीफ देख जब दो रातों तक सो नहीं पाए अमिताभ बच्चन
04
अमिताभ बच्चन, तब तक एक्ट्रेस के ससुर नहीं बने थे, लेकिन वो एक एक्सीडेट की मीडिया रिपोर्ट्स से बहुत परेशन थे. क्योंकि प्रेस इसे मामूली बता रहा था. रेडिफ के साथ बातचीत के दौरान, अमिताभ ने घटना के बारे में बात की थी. बिग बी ने कहा था- ‘घटना के बाद, मैंने ऐश्वर्या की मां से पूछा, ‘क्या वह अपनी बेटी को वापस मुंबई ले जाना चाहती हैं’. उनकी हां के बाद फिर कुछ ही घंटों में इंतजाम किए. फाइल फोटो.