सरकार दे रही 50 लाख तक की सब्सिडी, किसान हो जाएंगे मालामाल, जानें कैसे करना होगा आवेदन
अगर आप भी सरकार से सब्सिडी लेकर बकरी या भेड़ पालन की सोच रहे हैं तो अभी अच्छा मौका है. सरकार 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. बाड़मेर में किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्हें पशुपालन के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया जा रहा है.
इसके लिए सरकार राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission) योजना का संचालन किया जा रहा है. इस योजना के तहत किसानों को पशुपालन के लिए सहायता और 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है.
राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के प्रमुख लाभ:
आपको बता दें कि इस योजना का उद्देश्य किसानों को पशुपालन से जोड़कर उनकी आय दोगुनी करना है. इसके अलावा पशुपालन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए केंद्र सरकार इस योजना को सक्रिय रूप से लागू कर रही है.
सब्सिडी के लाभ:
पशुपालकों को 1 करोड़ रुपये का ऋण लेकर भेड़-बकरी पालन और अन्य पशुपालन इकाइयों की स्थापना करनी होती है. अगर कोई पशुपालक 100 भेड़-बकरियों का फार्म स्थापित करता है तो 20 लाख रुपये के प्रोजेक्ट पर 50% सब्सिडी, यानी 10 लाख रुपये मिलती है. इसी तरह, 500 भेड़-बकरियों के पालन के लिए 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलती है.
ये भी पढ़ें: फ्री में ट्रेन और फ्लाइट से धार्मिक यात्रा, सरकार लाई बेहतरीन योजना, झट से कर दें अप्लाई
आपको बता दें कि मुर्गी फार्म हाउस खोलने के लिए 25 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाती है. जबकि सूअर ब्रीडिंग फार्म स्थापित करने पर करीब 30 लाख रुपये की सहायता मिलती है. चारा ब्लॉक या भंडारण सुविधा के लिए 50 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाती है.
पात्रता और लाभ की शर्तें:
लाभार्थी के पास स्वयं की भूमि या लीज पर भूमि होनी चाहिए. बैंक गारंटी के साथ स्वीकृत ऋण के कागजात होने भी जरूरी है. उद्यमी को प्रशिक्षित होना चाहिए या प्रशिक्षित विशेषज्ञों को नियुक्त करना चाहिए. आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए KYC दस्तावेज होना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें: इस दुकान पर मिल रही 50% तक की छूट, Myntra-Flipkart इसके आगे फेल! सारे सामान पर डिस्काउंट
Tags: Goat market, Local18
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 10:51 IST