Dausa News: राजस्थान के दौसा में बोरवेल में गिरी बच्ची, 20 फीट पर अटकी है नीरू, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

दौसा. जिले के बांदीकुई कस्बे में ढाई साल की मासूम बच्ची नीरू के खुले बोरवेल में गिरने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. यहां स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के गाइडेंस पर स्थानीय टीमों ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि खुले बोरवेल के कारण ढाई साल की मासूम बच्ची उसमें गिर गई. बच्ची अपने घर के पास खेलते-खेलते बोरवेल के पास पहुंची थी. स्थानीय प्रशासन ने घटना की जानकारी के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमे मौके पर बुलाया है.
इधर बोरवेल के बाजू में एक और गड्ढा खोदना शुरू कर दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि बच्ची 20 फीट पर फंसी हुई है. बांदीकुई थाना प्रभारी प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि बोरवेल से बच्ची के रोने की आवाज आ रही है. मौके पर चिकित्सा विभाग के टीम पहुंची और उसने बोरवेल में ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कर दी है. वहीं बोरवेल से करीब 25 फीट दूरी से होकर गढ्ढा खोदा जा रहा है ताकि बच्ची को सुरक्षित रिकवर किया जा सके. इधर मासूम के बोरवेल मे गिरने के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.
3 जेसीबी और एक ट्रैक्टर के जरिये हो रही है खुदाईबच्ची को सुरक्षित निकालने के लिये प्रशासन ने तीन जेसीबी मशीनों से आसपास के क्षेत्र में खुदाई शुरू कर दी है. पुलिस उपनिरीक्षक भरत लाल ने बताया कि जोधपुरिया गांव में शाम को खेलते समय ढाई साल की नीरू गुर्जर एक बोरवेल में जा गिरी. उन्होंने बताया कि बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गये हैं. वहीं तीन जेसीबी और एक ट्रैक्टर के जरिये बोरवेल के आसपास की खुदाई की जा रही है. चिकित्सक और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है. उन्होंने बताया कि बच्ची को सुरक्षित निकालने के प्रयास युद्ध स्तर पर किये जा रहे है.
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 20:00 IST