इस राज्य के किसानों को सरकार भेजेगी विदेश, मिलेगी किसानी और पशुपालन की ट्रेनिंग, ऐसे मिलेगा मौका

रिपोर्ट- शक्ति सिंह
कोटा: राजस्थान की राज्य सरकार ने प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजने के लिए नॉलेज इनहांसमेन्ट प्रोग्राम शुरू किया है. इसमें चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 सितम्बर कर दी गई है. राजकिसान साथी पोर्टल पर अब 25 सितम्बर तक आवेदन कर सकेंगे. कार्यक्रम के अंतर्गत 100 प्रगतिशील किसानों को उन देशों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा जहां कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार किए जा रहे हैं. इनमें 80 कृषि क्षेत्र के लोग और 20 डेयरी एवं पशुपालन क्षेत्र के लोग होंगे.
नॉलेज इनहांसमेंट प्रोग्राम में चयन के लिए तय मापदंडों में संशोधन करते हुए अधिकतम आयु 50 वर्ष के स्थान पर 55 वर्ष की गई है. इसके साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला कृषकों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए भू-स्वामित्व की न्यूनतम पात्रता एक हेक्टेयर से घटाकर आधा हेक्टेयर की गई है. कृषि भूमि स्वामित्व के मामले में भी राहत देते हुए यह प्रावधान किया गया है कि जो युवा किसान अपने पिता या दादा की पुश्तैनी भूमि पर पिछले 10 वर्षों से लगातार कृषि कर रहे हैं और भू-स्वामित्व उनके नाम नहीं है उन मामलों में चयन कमेटी द्वारा नोशनल शेयर के आधार पर भू-स्वामित्व के बारे में विचार किया जा सकता है.
नॉलेज इनहांसमेन्ट प्रोग्राम के तहत चयन के लिए जो मापदंड तय किए गए हैं उनमें कृषकों को अलग-अलग मापदंडों के लिए अंक दिए जाएंगे. इनमें एक हैक्टेयर कृषि भूमि होने पर 5 अंक, 10 साल से खेती कर रहे कृषक को 10 अंक, कृषि में उच्च तकनीक के उपयोग के लिए 20 अंक, कृषि क्षेत्र में जिला एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त कृषक को 20 अंक, पंचायती राज संस्था, सहकारी संस्था, वाटर यूजर एसोसिएशन, कृषि मंडी आदि में पिछले 10 वर्षों में किसी पद पर रहने या एफपीओ सदस्य होने पर 15 अंक, 50 वर्ष से कम आयु होने पर 10 अंक, किसी तरह का आपराधिक प्रकरण नहीं होने पर 5 अंक, 10वीं उत्तीर्ण होने के 10 अंक और वैध पासपोर्ट होने पर 5 अंक मिलेंगे.
डेयरी क्षेत्र चयनित होने वाले दुग्ध उत्पादक या पशुपालक के लिए जो मापदंड तय किए गए हैं उनमें वास्तविक रूप से कम से कम 20 गाय-भैंस की डेयरी या 10 ऊंट या 50 भेड़-बकरी का स्वामित्व होना चाहिए. पिछले 10 वर्षों से डेयरी या पशुपालन पेशे से जुड़ा होना चाहिए, उच्च पशुपालन या डेयरी तकनीक उपयोग करता हो, डेयरी क्षेत्र में जिला या राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया हो तथा जिसकी अपने क्षेत्र में प्रगतिशील पशुपालक के रूप में पहचान हो.
सभी मापदंडों को पूरा करने वाले प्रगतिशील कृषक अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से राजकिसान साथी पोर्टल पर अब 25 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. नॉलेज इनहांसमेंट प्रोग्राम अन्तर्गत कोटा संभाग से 9 प्रगतिशील कृषकों का कृषि क्षेत्र जबकि एक का चयन डेयरी एवं पशुपालन क्षेत्र से विदेशों में प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 21:30 IST