वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान
रवि पायक/ भीलवाड़ा: आधुनिक दौर में नई पीढ़ी को सही दिशा देने में वरिष्ठ और बुजुर्गों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. समाज के सामाजिक सरोकार और सेवा कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 1 अक्टूबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर राज्य स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों और उनके क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.
सम्मान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरूभीलवाड़ा जिले के वरिष्ठ नागरिक, वृद्धजन कल्याण से जुड़ी संस्थानें और सामाजिक सेवा में कार्यरत संस्थाएं इस सम्मान के लिए आवेदन कर सकती हैं. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक सत्यपाल जांगिड़ ने जानकारी दी कि आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 23 सितंबर 2024 तक जिला कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं. आवेदन केवल कार्य दिवसों में और कार्यालय समय में स्वीकार किए जाएंगे. इसके बाद प्राप्त आवेदनों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ नागरिकों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.
आवेदन कैसे करेंसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक सत्यपाल जांगिड़ ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में वृद्ध कल्याण, सामाजिक, सांस्कृतिक, कला, साहित्य और सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा.
आवेदन के लिए इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों को अपना पूरा विवरण जिसमें नाम, पिता का नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर, और पूर्व में प्राप्त सम्मान (जिला, राज्य या अंतर्राष्ट्रीय स्तर) के साथ उल्लेखनीय कार्यों का विवरण जमा कराना होगा. आवेदन 23 सितंबर 2024 तक उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भीलवाड़ा के कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं.
सम्मान समारोहराज्य स्तर पर आयोजित इस सम्मान समारोह में उन वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने समाज सेवा और कला, साहित्य, या सांस्कृतिक गतिविधियों में अपना अमूल्य योगदान दिया है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा यह पहल वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को पहचानने और उन्हें प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 23:46 IST