12 साल बाद तालाब में आया पानी, गांववाले बजाने लगे बैंड-बाजा, महिलाओं ने चुनरी ओढ़ा किया स्वागत

अगर आपको रेगिस्तान में पानी मिल जाए तो आपकी खुशी का कोई ठिकाना नही रहेगा. इसी तरह की खुशी पाली जिले में आने वाले जैतारण क्षेत्र के रास गांव के लोगो हुई. ये खुशी उस वक्त हुई जब लम्बे अर्से के बाद इस गांव में मानसून की अच्छी बारिश हुई.
इससे इस गांव का प्राचीन तालाब 12 सालों के बाद पानी से लबालब भर गया. इसके चलते ग्रामीणों की खुशी का कोई ठिकाना नही रहा. ग्रामीणों की खुशी इतनी थी कि बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व महिलाएं ने लबालब हुए तालाब के ओवरफ्लो क्षेत्र में पहुंचकर बैंडबाजे की स्वर लहरियों के बीच चुनरी ओढ़ाकर पूजा-अर्चना की.
ये भी पढ़ें: निचोड़ कर निकाल देता है गंदा कफ, सिर दर्द-बुखार में भी रामबाण, ये फूल है कई बीमारियों का काल
12 साल आया पानी
जैतारण क्षेत्र के रास गांव में 12 साल बाद हुई अच्छी मानसूनी बारिश ने ग्रामीणों को खुशियों से भर दिया है. इस बारिश से लंबे समय से सूखा पड़ा गांव का प्राचीन तालाब आखिरकार लबालब भर गया और ओवरफ्लो हो गया. इससे ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और इस ऐतिहासिक क्षण का स्वागत बड़े धूमधाम से किया गया.
बैंडबाजों की धुन पर ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और महिलाओं ने तालाब के ओवरफ्लो क्षेत्र में पहुंचकर चुनरी ओढ़ाकर पूजा-अर्चना की.
लंबे इंतजार के बाद छलका तालाब
गांव का यह प्राचीन तालाब पिछले 12 सालों से सूखा पड़ा था. लेकिन इस साल मानसून की अच्छी बारिश के चलते तालाब में लगातार पानी की आवक हुई, और आखिरकार यह छलक गया. बुधवार की सुबह सूर्योदय के साथ ही तालाब के ओवरफ्लो होते ही पूरे गांव में उत्साह की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने इस खुशी को विशेष तरीके से मनाया, जिससे पूरे गांव में उल्लास का माहौल बन गया.
ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में भूमिगत जलस्तर में भी सुधार होगा. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि कुएं, हैंडपंप और ट्यूबवेल में भी पर्याप्त पानी मिलेगा, जिससे जलस्रोतों की स्थिति बेहतर होगी.
ये भी पढ़ें: फ्री में ट्रेन और फ्लाइट से धार्मिक यात्रा, सरकार लाई बेहतरीन योजना, झट से कर दें अप्लाई
Tags: Local18, Pali news
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 09:34 IST