चेहरे पर निखार लाने के लिए इस सीरम का बढ़ रहा क्रेज, स्किन को रखता है जवां-जवां, फायदे कर देंगे हैरान
Vitamin C Serum Benefits: स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं. इन दिनों स्किन पर निखार लाने के लिए विटामिन C सीरम का क्रेज बढ़ रहा है. सभी उम्र के लोग स्किन को यंग और चमकदार बनाने के लिए इस सीरम का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. कई रिसर्च की मानें तो विटामिन C सीरम स्किन के लिए फायदेमंद होता है. यह एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है और स्किन को डैमेज से बचाता है. विटामिन C की अच्छी मात्रा के कारण यह सीरम स्किन को यंग और हेल्दी बनाए रखने में असरदार हो सकता है.
क्लीवलैंड क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक विटामिन C कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है, जो स्किन के लिए जरूरी होता है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे कोलेजन का स्तर घटता है, जिससे झुर्रियां आने लगती हैं. ऐसे में विटामिन सी सीरम का नियमित उपयोग त्वचा को यंग और टाइट बनाने में मदद कर सकता है. यह सीरम हाइपरपिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मदद करता है. विटामिन सी के उपयोग से त्वचा की रंगत भी सुधर सकती है. विटामिन सी सीरम में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की जलन और लालिमा को कम करने में मदद करते हैं.
विटामिन सी सीरम त्वचा की नमी बनाए रखने में मदद करता है, जिससे यह मुलायम और चिकनी रहती है. यह त्वचा की प्राकृतिक हाइड्रेशन को बढ़ावा देता है, जिससे त्वचा में निखार आता है. इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन ज्यादा हेल्दी, मॉइश्चराइज और यंग दिखने लगती है. हालांकि विटामिन सी सीरम खरीदने से पहले लोगों को डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि सभी लोगों का स्किन टाइप अलग होता है. कई लोगों के लिए विटामिन सी सीरम का उपयोग नुकसानदायक हो सकता है और उन्हें त्वचा से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
क्या है डर्मेटोलॉजिस्ट की राय?
यूपी के कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत ने को बताया कि विटामिन C एक पावरफुल एंटी-ऑक्सीडेंट होता है, जो हमारी स्किन, हेयर और ब्लड वेसल्स के लिए फायदेमंद होता है. विटामिन सी की भरपूर मात्रा के लिए लोगों को अपनी डाइट में खट्टे फलों को शामिल करना चाहिए. इससे सिर्फ स्किन ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर को गजब के फायदे मिल सकते हैं. विटामिन सी सीरम की बात करें, तो यह काफी माइल्ड एंटी-एजिंग एजेंट होता है. इसका रोजाना इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- पनीर खाना ज्यादा फायदेमंद या टोफू? किसमें प्रोटीन और कैल्शियम अधिक, डाइटिशियन से जानें
Tags: Health, Lifestyle, Skin care, Trending news
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 12:52 IST