रात में सीसीटीवी में नजर आया लेपर्ड, दहशत में आए ग्रामीण, वन विभाग कर रहा रेस्क्यू

पाली: राजस्थान के पाली जिले के देसूरी क्षेत्र के घाणेराव कस्बे में लेपर्ड के मूवमेंट से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रात के समय लेपर्ड का मूवमेंट सीसीटीवी कैमरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है. इसके बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है, और वन विभाग की टीमें लेपर्ड को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई हैं.
वन विभाग ने लेपर्ड को पकड़ने के लिए पिंजरा और ट्रैप कैमरे लगाए हैं ताकि जल्द से जल्द उसे पकड़ा जा सके और ग्रामीणों को इस दहशत से मुक्ति मिल सके. वन विभाग लगातार इलाके में गश्त कर रहा है और हर संभावित जगह पर लेपर्ड की तलाश कर रहा है.
घाणेराव में सीसीटीवी में कैद हुआ लेपर्डप्राप्त जानकारी के अनुसार, घाणेराव के छीपा बास स्थित मस्जिद के पास गलियों में रात के समय लेपर्ड का मूवमेंट सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. इस घटना के बाद से आसपास के लोगों में खौफ फैल गया. ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पिंजरा और ट्रैप कैमरे लगा दिए.
पहले भी सामने आया था लेपर्ड का वीडियोघाणेराव में यह पहली घटना नहीं है. एक सप्ताह पहले भी मस्जिद के पास बगेची की दीवार पर लेपर्ड के आने का एक और वीडियो सामने आया था. कुम्भलगढ़ अभयारण्य से सटे देसूरी उपखंड क्षेत्र में लेपर्ड का मूवमेंट आम बात है, लेकिन इस बार ग्रामीणों में लेपर्ड के आबादी क्षेत्र में आने से दहशत फैली हुई है. वन विभाग अब इस मामले को गंभीरता से लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है.
ग्रामीणों की सुरक्षा पर ध्यानलेपर्ड की मूवमेंट की बढ़ती घटनाओं के बीच ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग ने विशेष कदम उठाए हैं. लेपर्ड को पकड़ा जाए या उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके. वन विभाग की इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें. अधिकारियों ने यह भी कहा है कि लेपर्ड के पकड़े जाने तक इलाके में सावधानी बरतें और बाहर अकेले जाने से बचें.
Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 15:19 IST