खूबसूरती ऐसी जैसे लगे हों चार चांद, तस्वीर देखकर दे बैठेंगे दिल, जानें कौन हैं हिमाचल की अनुष्का दत्ता

शिमला/ श्रीगंगानगरः मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 में हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के बेटियां अपना जलवा बिखेर रही हैं. इस कॉम्पटीशन में शिमला के रोहडू इलाके की रहने वाली अनुष्का दत्ता फाइनलिस्ट बनी थीं. तो वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली मनिका सुथार भी राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया. मनिका पहले पिछले दिनों मिस यूनिवर्स राजस्थान चुनी जा चुकी हैं.
कौन हैं अनुष्का दत्ताअनुष्का दत्ता शिमला के हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से B.Ed की पढ़ाई कर रही हैं. उनकी उम्र 22 साल है. अनुष्का दत्ता ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 में फाइनलिस्ट बनकर न सिर्फ शिमला का बल्कि हिमाचल प्रदेश का नाम भी रोशन किया है. वह लंबे वक्त से मॉडलिंग कर रही हैं. उन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्हें शुरू से ही मॉडलिंग में रुचि थी. अनुष्का दत्ता का इस मुकाम तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था. हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य से फैशन और ग्लैमर जगत में बहुत कम ही लोग शामिल होते हैं. लेकिन अनुष्का ने आत्मविश्वास के दम पर मिस यूनिवर्स इंडिया के मंच तक का सफर तय किया.
कौन हैं मनिका सुथारराजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की रहने वाली मनिका सुथार ने मिस यूनिवर्स इंडिया में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया. उनकी उम्र महज 21 साल है. बताया जाता है कि मनिका बचपन से ही मिस यूनिवर्स रहीं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और मिस वर्ल्ड रहीं ऐश्वर्या राय को देखकर इंस्पायर हुईं. उनकी बचपन का सपना था कि वह ऐसे कॉम्पटीशन में हिस्सा लें. मनिका सुथार ने 12वीं क्लास तक की पढ़ाई श्रीगंगानगर के नोजगे पब्लिक स्कूल से की है. इसके बाद पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चली गईं. हालांकि वह इंग्लैंड लंबे वक्त नहीं रहीं और वापस लौट आईं. फिर मनिका ने देहरादून के यूपीईसी कॉलेज में लॉ ऑनर्स में एडमिशन लिया. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्राइवेट ग्रेजुएशन भी कर रही हैं. मनिका के दादा संगीतकार नवरंग सुथार श्रीगंगानगर के मल्टीपर्पज स्कूल में म्यूजिक टीचर थे. साल 1960 के आसपास वे श्रीगंगानगर में म्यूजिक की शिक्षा देते थे. मनिका के पिता कमलकांत सुथार भी गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल (मल्टीपर्पज) के रिटायर्ड एएओ हैं.
गुजरात की रिया ने जीता खिताबमिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले रविवार यानी 22 सितंबर को आयोजित किया गया था. यहा राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया गया. इसमें गुजरात की रहने वाली 19 साल की रिया सिंघा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 में विजेता का ताज पहनाया गया. उन्हें फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने रिया को जीत का ताज पहनाया. रिया एक जानी-मानी मॉडल हैं, उनके सोशल मीडिया पर 40 हजार फॉलोवर्स हैं.
FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 11:45 IST