Rajasthan Weather: मानसून ने फिर बोला Hello… 25-30 सितंबर तक होगी बरसात, राजस्थान में कैसे कटेगी आफत की रात?

हाइलाइट्स
दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 27 से 30 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.26 सितंबर के लिए 16 और 27 सितंबर के लिए 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जयपुरः राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी है. अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने 25 सितंबर को भी राजस्थान के अलग-अलग संभागों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है. वहीं 26 सितंबर के लिए 16 और 27 सितंबर के लिए 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस साल राजस्थान में 157 फीसदी बारिश हुई है. 25 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही और उदयपुर में अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं 26 सितंबर को जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें झुंझुनूं और सीकर को छोड़कर पूर्वी राजस्थान के सभी 21 जिले शामिल हैं, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर के साथ पश्चिमी राजस्थान के तीन जिले जालौर, नागौर और पाली शामिल है. IMD के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई राजस्थान के कुछ और हिस्सों से हो गई है.
मानसून वापसी रेखा अब चूरू, अजमेर, माउंट आबू से होकर गुजर रही है. पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभागों के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की गतिविधियां 25 से 30 सितंबर तक दर्ज होने की संभावना है, भरतपुर, जयपुर, अजमेर संबागों के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा 27-29 सितंबर के दौरान होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभागों के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 27 से 30 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
Tags: Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 07:03 IST