IIT से मास्टर डिग्री करनी है, तो जल्द कर लें ये काम, नहीं तो अधूरा रह जाएगा सपना
GATE 2025 Registration: अगर आप आईआईटी से मास्टर डिग्री करने का मन बना रहे हैं, तो कल तक इस काम को पूरा कर लें. अन्यथा इस मौके से चूक सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. अगर कोई भी उम्मीदवार अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे बिना देर किए गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://gate2025.iitr.ac.in/ के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं. इस साल, GATE का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की द्वारा किया जाएगा और इसे फरवरी 2025 में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त से शुरू हुए थे. GATE 2025 में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे, जिसमें फुल पेपर और सेक्शनल पेपर शामिल होंगे.
गेट के लिए महिलाओं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 900 रुपये है और विदेशी नागरिकों सहित अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 1,800 रुपये है. अगर कोई उम्मीदवार कल तक GATE 2025 आवेदन फॉर्म भरने में असफल रहते हैं, तो वह लेट फीस के भुगतान के साथ इसे 7 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं.
GATE 2025 ऐसे करें आवेदनगेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.उस लिंक पर क्लिक करें, जहां GATE 2025 लिखा हो.न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर करें.इसके बाद अकाउंट लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें.फिर संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.
गेट 2025 के फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यानफोटो का रिज़ॉल्यूशन 200 x 260 पिक्सेल और 530 x 690 पिक्सेल के बीच होना चाहिए.उम्मीदवार की फोटो का फाइल साइज 5 KB से 1 MB के बीच होना चाहिए.चेहरा साफ होना चाहिए और कपड़े या छाया जैसी किसी चीज से ढका नहीं होना चाहिए.धार्मिक कारणों को छोड़कर सिर को ढकने की अनुमति नहीं है. फिर भी, ठोड़ी से माथे तक और चेहरे के दोनों तरफ आपके चेहरे की विशेषताएं स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए.हस्ताक्षर काली या गहरी नीली स्याही, JPEG/JPG फॉर्मेट में किया जाना चाहिए.ऊंचाई से चौड़ाई तक हस्ताक्षरों का अनुपात 1:2.75 और 1:3.75 के बीच होना चाहिए.क्रॉपिंग के बाद हस्ताक्षर को फोटो का 70-80% कवर करना चाहिए.फ़ाइल का साइज 3 KB और 1 MB के बीच होना चाहिए.फोटो का रिज़ॉल्यूशन 250 x 80 पिक्सेल और 580 x 180 पिक्सेल के बीच होना चाहिए.यह केवल उम्मीदवार द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए, किसी और द्वारा नहीं.उम्मीदवार का हस्ताक्षर परीक्षा के दिन अपलोड किए गए हस्ताक्षर से मेल खाना चाहिए.
गेट 2025 के लिए अन्य जानकारीIIT रुड़की जल्द ही GATE 2025 आवेदन फॉर्म के एडिटिंग की तिथि भी जारी कर सकता है. GATE 2025 के लिए एडमिट कार्ड जनवरी में जारी होने की संभावना है और परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें…DU से MA, फिर बैंक में किया काम, असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी छोड़ बनीं IAS, अब आखिर क्यों हैं चर्चा मेंONGC में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का अवसर, बस पूरी करनी है ये शर्तें, 130000 पाएं मंथली सैलरी
Tags: Entrance exams, Iit, Iit roorkee
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 14:43 IST