World 50 Best Hotels : ‘वर्ल्ड्स 50 बेस्ट होटल्स’ में शामिल राजस्थान का सुजान जवाई होटल, जानें क्या है इसकी खासियत
पाली. राजस्थान पर्यटन के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है. यहां पर्यटन के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. पर्यटन के लिहाज से अब पाली ने भी अपनी पहचान विदेशों तक में बनाने काम किया है. यही वजह है कि राजस्थान के सुजान जवाई होटल को दुनिया की 50 सर्वश्रेष्ठ होटलों में शामिल किया गया है. पाली जिले के सुमेरपुर में स्थित इस होटल को लंदन के गिल्डहॉल में ‘वर्ल्ड्स 50 बेस्ट होटल्स’ का पुरस्कार मिला है.
तेंदुओं को देखने के लिए पर्यटकों में लोकप्रिय सुजान जवाई को पहली बार यह पुरस्कार मिला है. इस लिस्ट में शामिल होने वाला यह भारत का एकमात्र होटल है. लिस्ट में यह होटल 43वें नंबर पर है. हाल में जारी दुनिया के 50 बेस्ट होटलों की सूची में भारत के एकमात्र होटल को स्थान मिला है. यह खास होटल कहीं और नहीं राजस्थान में है. राजस्थान का पर्यटन के क्षेत्र में पूरी दुनिया में विशेष स्थान है. हर दिन हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक शानदार अनुभव के लिए राजस्थान आते हैं. वाइल्ड लाइफ सफारी का आनंद लेना हो या फिर ऐतिहासिक स्मारकों के बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त करना. इन क्षेत्रों में राजस्थान का एक अपना स्थान है.
कैसे होता है बेस्ट होटलों का चुनावपूरी दुनिया में से ऐसे होटल्स का चयन करना कोई आसान नही रहता. बेहतरीन और अनोखे 50 होटल को चुनने में 600 एक्सपर्ट होटल बिजनेसमैन, ट्रैवल जर्नलिस्ट, टीचर और वर्ल्ड ट्रैवलर्स ने एक साल का समय लिया. उन्होंने दुनिया के सभी महाद्वीपों में होटल्स को अलग-अलग विशेषताओं के आधार पर परखा और फिर 50 होटलों का चयन किया.
यह हैं इस होटल की खास विशेषताएंजवाई होटल अपने अद्भुत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. यह अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित है, जहां आपको प्रकृति के नजदीक रहने का अनुभव मिलेगा. यहां की सुविधाएं अत्याधुनिक हैं, जिसमें स्विमिंग पूल, स्पा, और फाइन डाइनिंग शामिल हैं. हर कमरे में भव्यता और आराम का ध्यान रखा गया है.
सुजान जवाई होटल, जवाई लेपर्ड सफारी से 10 किलोमीटर और जवाई डैम से 12 किमी. की दूरी पर स्थित है. यह होटल पर्यटकों को लेपर्ड को देखने का अद्भुत अनुभव प्रदान करता है. यह होटल पहाड़ियों और जंगलों से घिरा है, पास से ही जवाई नदी गुजरती है, जो इसकी सौंदर्यता में चार चांद लगाते हैं.
इन्होंने की थी इस होटल की शुरूआतसुजान जवाई होटल को दिसंबर 2013 में जैसल सिंह और अंजलि सिंह ने शुरू किया था. इस होटल का नाम जवाई नदी के नाम पर रखा गया है जो इस होटल के पास से बहती है. तब से लेकर आज तक इस होटल ने देशी विदेशी पर्यटकों के बीच अपनी काफी प्रसिद्धि हासिल की है.
सुजान जवाई होटल के मालिक जैसल सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है. हमने सुजान होटल को इस स्तर तक लाने के लिए वर्षों से कड़ी मेहनत की है. हम भारत की संस्कृति और अपने वाइल्डलाइफ का अपने क्षेत्र में इस्तेमाल करना चाहते थे. हमें बहुत खुशी है कि इसकी पहचान और सम्मान किया जा रहा है और हमें दुनिया के 50 टॉप होटलों में शामिल किया गया है.
इसलिए बनाई ऐसी होटलजैसल सिंह जो कि जंगल से लगाव रखने वाले और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के शौकीन है. वह पर्यटन का एक ऐसा मॉडल बनाना चाहते थे जिससे जंगल और जंगल के पशु-पक्षियों और स्थानीय समुदाय को भी लाभ हो, ना कि यह सिर्फ एक आलीशान सफारी कैंप बन कर रह जाए.
प्रकृति से रूबरू कराता है यह होटलपिछले कुछ सालों में जवाई क्षेत्र तेंदुओं को उनके प्राकृतिक वातावरण में देखने के लिए एक मशहूर पर्यटक स्थल के तौर पर उभरा है. तेंदुओं के अलावा जवाई डैम प्रवासी पक्षियों और मगरमच्छों के लिए भी जाना जाता है. सुजान जवाई होटल बीच जंगल के बीच एक निजी इलाके में बसा है जहां लग्जरी तंबू लगाए गए हैं. यहां प्रोफेशन फील्ड गाइड रहते हैं जो अपने कुशल निर्देशन में पर्यटकों को जवाई लेपर्ड सैंक्चुअरी और जवाई डैम ले जाते हैं.
इस इलाके को माना जाता है पक्षियों का स्वर्गयह इलाका पक्षियों के लिए भी स्वर्ग माना जाता है. यहां पक्षियों की 250 से ज्यादा प्रजातियां हैं. सुजान जवाई एक वाइल्डरनेस कैंप है. यह जंगल और गांव के बीच संतुलन बनाते हुए अपने मेहमानों की मेजबानी करता है. यहां ठहरने वाले गेस्ट को अपने सुइट का दरवाजा खोलते ही जंगल नजर आएगा. सुइट के चारों तरफ जंगल है. कुछ दूरी पर मेहमान तेंदुए, हिरण, लकड़बग्घे, मगरमच्छ और अन्य वन्यजीवों को नजदीक से देख सकते हैं. वे जंगल की शांति को महसूस कर सकते हैं.
लाखों में है इस होटल का किरायासुइट का किराया (प्रति 24 घंटे) टेंटेड रॉक सुइट – किराया 1.25 लाख.द फैमिली फिलीडे सुइट – 2.29 लाख.द रॉयल पैंथरा सुइट – 2.63 लाख.जवाई प्राइवेट कैम्प – 4.01 लाख.8 साल से ऊपर बच्चों के लिए यहां अलग से बेड लगता है – 39 हजार
कई नामी हस्तिया भी कर चुकी यहां स्टेयहां बॉलीवुड कलाकार रणवीर कपूर और आलिया भट्ट आ चुके हैं. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अल्लू अर्जुन जैसे राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र के सेलिब्रिटी यहां रुक चुके हैं. इसके अलावा दुनियाभर के सेलिब्रिटी को यहां की शांति और प्राइवेसी पसंद आती है.
Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 15:03 IST