Skin Treatment: झुर्रियों से भर गया है चेहरा? इस टेक्निक से 7 दिन के अंदर दिखेगा फर्क, जानें फायदे, सावधानियां, खर्च

What is Botox benefits and Treatment: आजकल लोगों को कम उम्र में ही झुर्रियां, फाइन लाइंस की समस्याएं परेशान करने लगती हैं. इनसे चेहरा छोटी सी उम्र में ही बूढ़ा दिखने लगता है. अधिक महिलाएं स्किन की इन समस्याओं से ग्रस्त हैं. हालांकि, कई तरह के घरेलू उपायों को रेगुलर अपनाया जाए तो स्किन हेल्दी रह सकती है. अब स्किन ट्रीटमेंट में भी कई नई-नई ट्रीटमेंट शामिल हो गई हैं, जिसे कराने के बाद त्वचा यंग, हेल्दी और रिंकल फ्री नजर आ सकता है. इन्हीं में शामिल है बोटॉक्स (Botox). बोटॉक्स क्या है, इसके जरिए त्वचा की किन समस्याओं को दूर किया जाता है और इसके फायदे-नुकसान, खर्च क्या आता है, जानिए यहां विस्तार से….
क्या है बोटॉक्स? (What is Botox)
कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक, राजौरी गार्डन, नई दिल्ली की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्पर्ट डॉ. करुणा मल्होत्रा ने न्यूज 18 हिंदी से बात करते हुए बताया कि बोटॉक्स, जिसे बोटुलिनम टॉक्सिन के नाम से जाना जाता है, एक चिकित्सीय उत्पाद है जो मुख्यतः त्वचा की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने के लिए प्रयोग किया जाता है. यह एक न्यूरोटॉक्सिन है, जिसका उपयोग मांसपेशियों के संकुचन को अस्थायी रूप से रोकने के लिए किया जाता है. बोटॉक्स का मुख्य उपयोग कॉस्मेटिक उपचारों में होता है. इसे चिकित्सा में भी प्रयोग किया जाता है जैसे कि माइग्रेन के इलाज और अत्यधिक पसीने को नियंत्रित करने में.
बोटॉक्स की प्रक्रिया क्या है? (What is the Botox procedure)
बोटॉक्स की प्रक्रिया सरल और कम समय में होने वाली होती है. इस प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल होते हैं:
काउंसलिंग: सबसे पहले किसी योग्य और अनुभवी डॉक्टर से काउंसलिंग करानी होगी. डॉक्टर आपके चेहरे की संरचना का मूल्यांकन करेगा और बताएगा कि आपको किस क्षेत्र में बोटॉक्स की आवश्यकता है.
तैयारी: इंजेक्शन लगाने से पहले, डॉक्टर आपकी त्वचा को एनेस्थेटिक क्रीम से तैयार करेगा, ताकि आपको दर्द न हो.
इंजेक्शन: इसके बाद, बोटॉक्स को छोटी सुइयों की मदद से त्वचा में इंजेक्ट किया जाता है. इस प्रक्रिया में लगभग 15 से 30 मिनट का समय लगता है. इसके बाद आप तुरंत अपनी सामान्य गतिविधियों में लौट सकते हैं.
रिजल्ट: बोटॉक्स के परिणाम आमतौर पर 3-7 दिनों के भीतर दिखाई देने लगते हैं और ये लगभग 3-6 महीने तक बने रहते हैं.
दिल्ली में बोटॉक्स की लागत क्या आती है?
दिल्ली में बोटॉक्स की लागत कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे क्लिनिक की प्रतिष्ठा, डॉक्टर का अनुभव और कितनी मात्रा में बोटॉक्स का उपयोग किया गया है. सामान्यतः एक बोटॉक्स सत्र की लागत 3 हजार से लेकर 15 हजार रुपये तक हो सकती है. यदि आप एक ही सत्र में कई क्षेत्रों में बोटॉक्स करवाना चाहते हैं, तो लागत में वृद्धि हो सकती है.
बोटॉक्स के लाभ क्या हैं? (Benefits of Botox treatment)
डॉ. करुणा मल्होत्रा ने बताया कि बोटॉक्स के कई फायदे हैं, जिनमें शामिल हैं:
झुर्रियों में कमी आना: बोटॉक्स मुख्य रूप से त्वचा पर नजर आने वाली फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने के लिए किया जाता है. ये झुर्रियां, महीन लाइंस माथे, आंखों के कोनों और मुंह के आसपास हो सकती हैं.
स्किन होती है रिफ्रेश: यह टेक्निक आपकी त्वचा को यंग और तरोताजा बनाती है.
माइग्रेन का इलाज: बोटॉक्स का उपयोग माइग्रेन के दौरे को कम करने के लिए भी किया जा सकता है.
अत्यधिक पसीना आने को रोके: यह ट्रीटमेंट पसीने की ग्रंथियों को प्रभावित कर अत्यधिक पसीने को नियंत्रित करने में मदद करती है.
भावनात्मक सेहत में सुधार: कुछ अध्ययन ये बात भी सामने आई है कि बोटॉक्स का उपयोग डिप्रेशन और चिंता के लक्षणों को कम करने में सहायक हो सकता है.
बोटॉक्स के दुष्प्रभाव क्या हो सकते हैं? (Side effects of Botox)
दर्द और सूजन: इंजेक्शन जहां दी जाती है, उस जगह पर हल्का दर्द और सूजन होना सामान्य बात है.
सिरदर्द: कुछ मरीजों को बोटॉक्स के बाद सिरदर्द हो सकता है.
पलकों का गिरना: यदि बोटॉक्स गलत स्थान पर लगाया जाए, तो पलकों का गिरना संभव है.
थकान: कुछ लोग इंजेक्शन के बाद थकान महसूस कर सकते हैं.
अस्थायी असामान्यताएं: इंजेक्शन के बाद चेहरे की मांसपेशियों में असामान्यताएं हो सकती हैं, जो आमतौर पर अस्थायी होती हैं.
लोग क्यों कराते हैं बोटॉक्स?
बोटॉक्स कराने के कई कारण होते हैं. अधिकांश लोग युवा दिखने और झुर्रियों को कम करने के लिए कराते हैं. इसके अलावा, कुछ लोग इसे खुद की देखभाल का हिस्सा मानते हैं. बोटॉक्स माइग्रेन, अत्यधिक पसीना आना और अन्य चिकित्सा समस्याओं के इलाज के लिए भी एक प्रभावी ट्रीटमेंट हो सकता है.
बोटॉक्स कराने के बाद क्या सावधानियां बरतें
-इंजेक्शन के बाद 24 घंटे तक हेवी एक्सरसाइज करने से बचें.
-पहले 24 घंटे में त्वचा को छूने या अन्य उपचारों से बचें.
-इंजेक्शन की जगह को बार-बार छूने से बचें और न ही दबाएं या रगड़ें.
– बोटॉक्स ट्रीटमेंट लेने के बाद सॉना बाथ, भाप या हॉट वॉटर बाथ लेने से बचें.
डॉक्टर से संपर्क करें: यदि कोई गंभीर दुष्प्रभाव या समस्या दिखे तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें.
इसे भी पढ़ें: Skin Treatment: पतले होठों को मोटा शेप देने के लिए लिप फिलर्स कितना सेफ? जानें फायदे-नुकसान, प्रिकॉशंस और खर्च
इसे भी पढ़ें: Skin Treatment: त्वचा की रंगत सुधारे, झुर्रियों को करे गायब, कमाल का है केमिकल पील ट्रीटमेंट, एक्सपर्ट ने बताए फायदे, कीमत
Tags: Beauty treatments, Health, Lifestyle, Skin care, Trending news
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 15:58 IST