‘हैप्पी बर्थडे बेबी’, आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर को किया विश, फैमिली फोटोज में नन्ही राहा भी आईं नजर
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर आज यानी 28 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वह 42 साल के हो चुके हैं. जन्मदिन के मौके पर पत्नी आलिया भट्ट ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ अनसीन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए पति रणबीर कपूर पर जमकर प्यार लुटाया है. इसके साथ ही उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी है.
आलिया भट्ट ने इंस्टा हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उनके पति रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं. खास बात है कि फोटोज में कपल की नन्ही परी राहा ने अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत लिया है.
आलिया भट्ट ने दिखाई फैमिली फोटोज की झलकपहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पेड़ को हग करते हुए दिख रहे हैं. वहीं, राहा ने भी क्यूट अंदाज में पेड़ को हग किया है. दूसरी तस्वीर में रणबीर बेटी राहा को अपने कंधे पर उठाए हुए नजर आ रहे हैं. तीसरी तस्वीर में आलिया पति रणबीर की गोद में बैठी हैं और खूब हंस रही हैं. इसके अलावा आलिया ने रणबीर की बर्थडे पार्टी की भी झलक दिखाई है.