ब्लू गाउन में रवीना टंडन का स्टाइलिश लुक, कैमरे के सामने दिए किलर पोज, फोटोशूट पर फिदा हुए फैंस
नई दिल्ली. 90s की टॉप हीरोइन रवीना टंडन अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. 49 साल की उम्र में वह भी सोशल मीडिया पर कहर ढाती हैं. अब रवीना टंडन ने अपनी नई तस्वीरों की झलक दिखाई है, जिन पर फैंस फिदा हो गए हैं. उनका लेटेस्ट फोटोशूट टॉक ऑफ द टाउन बन गया है. रवीना टंडन की तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.
रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम हैंडल अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं. ब्लू गाउन के साथ मैचिंग दुपट्टा में उनका लुक क्लासी लग रहा है. उन्होंने ग्लैमरस मेकअप से अपने लुक को कम्प्लीट किया है. स्मोकी आईज और न्यूड ब्राउन लिप्स उनके फैशन सेंस को बखूबी बयां कर रहे हैं.
कैमरे के सामने दिए किलर पोजरवीना टंडन ने कैमरे के सामने अलग-अलग पोज में तस्वीरें क्लिक करवाई हैं. ट्रेडिशनल ड्रेस में वह कमाल लग रही हैं. फैंस उनकी तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं. उन्होंने अपनी नई तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘लव’. रवीना का फोटोशूट फैंस को पसंद आ गया. मालूम हो कि इंस्टाग्राम पर रवीना टंडन के 8.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उनके हर पोस्ट खूब प्यार लुटाते हैं.