Jaipur Weather: राजस्थान में मानसून की विदाई, 11 जिलों में हल्की बारिश दर्ज, जैसलमेर में पारा 40 डिग्री पहुंचा
जयपुर: राजधानी जयपुर सहित पूरे राजस्थान में मानसून के विदाई का दौर शुरू हो गया है. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर के चलते जारी येलो अलर्ट के कारण रविवार को प्रदेश के 11 जिलों में हल्की बारिश हुई. इस बीच, मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते चित्तौड़गढ़ के राणा प्रताप सागर बांध के दो गेट रविवार को मानसून सीजन में पहली बार खोले गए.पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक बारिश डूंगरपुर के बिच्छीवाड़ा क्षेत्र में लगभग चार इंच (92 मिमी) दर्ज की गई.
इसके अलावा, डूंगरपुर के धंबोला में 25 मिमी, वेंजा में 15 मिमी, बांसवाड़ा के दानपुर में 8 मिमी, बारां के छीपाबड़ौद में 4 मिमी, झालावाड़ के पचपहाड़ में 14 मिमी, बाकनी में 8 मिमी, प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में 12 मिमी, अरनोद में 6 मिमी और उदयपुर के खेरवाड़ा में 15 मिमी बारिश हुई. इस दौरान जैसलमेर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे तेज गर्मी का सामना करना पड़ा. वहीं, उदयपुर, बारां, डूंगरपुर और करौली में बादल छाए रहने से हल्की बारिश दर्ज की गई.
जयपुर में उमस भरा दिनमौसम विभाग के अनुसार, रविवार को जयपुर में दिनभर उमस का माहौल रहा. अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, आज जयपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही, कुछ इलाकों में हवा की गति 2 से 4 किमी प्रति घंटे रह सकती है.
मौसम विभाग का अलर्टमौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मानसून के आखिरी चरण में आज पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभागों में कुछ जगहों पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इस सप्ताह के दौरान, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के बीच ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Weather news
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 07:25 IST