इस बार नवमी के दिन ही मनाया जाएगा दशहरा, बन रहे अनेक विशेष योग, पंडित से जानिए सबकुछ
नागौर: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है. इस बार के नवरात्रों में अनेकों विशेष योग बन रहे हैं. पंडित अनिल शर्मा ने बताया कि इस बार नवरात्र पर्व में एक दिन की वृद्धि होना श्रेष्ठ योग माना गया है. इस बार तृतीया तिथि की वृद्धि हुई है. 5 व 6 अक्टूबर को तृतीया तिथि रहेगी. इस कारण इस बार नवरात्रा का समापन 12 अक्टूबर को होगा. इसी कारण दशहरा और नवरात्रि का समापन एक ही दिन होगा.
पंडित अनिल शर्मा ने बताया कि इस बार नवरात्र में मां दुर्गा पालकी में विराजमान होकर आएंगी. नवरात्रा का उत्थान दशहरे के अगले दिन होगा. शक्ति की साधना का पर्व आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगा. तृतीया तिथि 5 अक्टूबर को सुबह 5:31 बजे से शुरू होकर अगले दिन 6 अक्टूबर को सुबह 7:50 बजे तक रहेगी.
जानिए किस दिन किसकी होगी पूजाये तिथि दो दिनों के सूर्योदय को स्पर्श करेगी इसलिए दोनों ही दिन तृतीया तिथि का पूजन होगा. 10 अक्टूबर को सरस्वती पूजन होगा. 11 को महादुर्गाष्टमी पूजा होगी. इसके अलावा नवरात्र में 5 से 8 अक्टूबर तक सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग का संयोग रहेगा. 12 अक्टूबर को भी ये योग रहेंगे, जो खरीदारी व पूजा- अनुष्ठान के लिए शुभ फलदायी होंगे. नवरात्रपर तीन अक्टूबर को घट स्थापना का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:57 बजे से लेकर दोपहर 12:45 बजे तक रहेगा.
12 को नवमी के दिन ही मनाया जाएगा दशहरापंडित अनिल शर्मा ने कहा बताया कि नवरात्र की नवमी तिथि 11 अक्टूबर को दोपहर 12.07 बजे आ जाएगी, जो 12 अक्टूबर को सुबह 10:59 बजे तक रहेगी. इसके बाद दशमी तिथि आएगी. 12 अक्टूबर को नवरात्र का समापन होगा. इसी दिन शाम को दशहरा मनाया जाएगा. दशहरे पर शस्त्र पूजन भी इस दिन होगा व रात को रावण दहन होगा.
Tags: Dussehra Festival, Local18, Navratri Celebration
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 11:30 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.