Success Story: कॉलेज ड्रॉपआउट स्टूडेंट, 20 साल की उम्र में बना 1200 करोड़ का मालिक, कहानी जानकर चौंक जाएंगे
Success Story, Zepto CEO: ये कहानी शुरू होती है कोविड से. असल में मुंबई में जन्में पले बढ़े इस लड़के का सपना था कि वह अमेरिका की यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करे, लेकिन कोरोना के कारण उसका सपना धराशायी हो गया और वह यूएसए की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं ले पाया. लेकिन उसने हार नहीं मानी और कुछ अलग करने की ठानी, लिहाजा अब वह 20 साल की उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल कर चुका है.
ये किसी और की नहीं बल्कि ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर जेप्टो (Zepto) के सीईओ आदित पलीचा की कहानी है. जी हां, आदित ने जेप्टो के पहले कई बिजनेस शुरू किए, लेकिन सफल नहीं हो पाए. अंत में उन्होंने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी जाकर पढ़ने का फैसला किया, लेकिन कोरोना के कारण उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई. उन्हें आगे की पढ़ाई का सपना छोड़ना पड़ा. आदित अकेले नहीं थे. उनके बचपन के दोस्त कैवल्य वोहरा के साथ भी ऐसा ही हुआ, लिहाजा दोनों दोस्त एक ही पीड़ा से गुजर रहे थे. आज कैवल्य वोहरा भी आदित के साथ उनकी कंपनी में को फाउंडर हैं. उनकी भी कुल संपत्ति 1,000 करोड़ है.
पहले मिली थी असफलता
जेप्टो से पहले आदित पलीचा ने 17 साल की उम्र में GoPool नाम की कंपनी शुरू की थी, जो चल नहीं पाई. इसी के बाद उन्होंने अमेरिका जाकर पढ़ने का निर्णय लिया था. जब वह कोरोना के कारण अमेरिका नहीं जा पाए, तो उन्होंने अपने दोस्त कैवल्य के साथ मिलकर किरानाकार्ट नामक एक कंपनी शुरू की, हालांकि उनका यह बिजनेस भी सिर्फ 10 महीने ही चल सका.
कोरोना के बीच बनाया जेप्टो
कोरोना महामारी के बीच ही आदित पलीचा और उनके दोस्त कैवल्य ने मिलकर वर्ष 2021 में जेप्टो की शुरूआत की. इसकी लॉचिंग के बाद कुछ महीनों में ही दोनों करोड़पति बन गए. महज 5 महीनों में उनके कंपनी की वैल्यूएशन 500 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई. एक साल में यह 900 मिलियन डॉलर और 2 साल में 1.4 बिलियन डॉलर हो गई. इस तरह अगर वह अमेरिकन यूनिवर्सिटी से जब तक स्नातक होते, तब तक आदित पालिचा 11,600 करोड़ रुपये से अधिक की कंपनी के सीईओ बन चुके थे. वर्ष 2022 की हुरुन सूची में 20 साल के आदित पालिचा 1,200 रुपये की कुल संपत्ति के साथ देश के अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार किया गया था.
Tags: Business empire, Business news, Education, Education news, Success Story
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 08:49 IST