Rajasthan
PHOTOS: देश का वो मंदिर जहां पाकिस्तानी ब्रिगेडियर ने की पूजा, चढ़ाए थे चांदी के छत्र, ढाई साल बाद मिली थी परमिशन
02
मां के इस चमत्कार के कारण मंदिर का जिम्मा बीएसएफ के जवानों के कंधों पर है. बीएसएफ के जवान देश की सुरक्षा के साथ ही मंदिर में पूजा-पाठ और लंगर का जिम्मा उठाए हैं. इस निज मंदिर के पास स्थित एक और छोटा मंदिर है जहां रुमाल ही रुमाल बंधे नजर आते हैं. इस कारण तनोट माता को रुमाल वाली देवी के नाम से भी जाना जाता है. भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए यहां रुमाल बांधते हैं. लोगों की मान्यता है कि जब माता उनकी मनोकामना पूर्ण करती हैं तो वो भक्त यहां वापस आकर उस रुमाल को खोलते हैं और मां से आशीर्वाद लेते हैं. मंदिर में इस समय 50 हजार से भी ज्यादा आस्था के रूमाल बंधे हैं जिनमें आम लोगों के साथ साथ वर्तमान सीएम भजनलाल शर्मा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथसिंह, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के रुमाल भी शामिल हैं.