झुंझुनूं में अग्रसेन जयंती का धूमधाम से आयोजन, तीन दिवसीय महोत्सव में हुए विभिन्न कार्यक्रम

रविन्द्र कुमार/ झुंझुनूं: जिले के चिड़ावा कस्बे में अग्रवाल जनकल्याण समिति के तत्वावधान में अग्रसेन जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम की श्रृंखला का पहला दिन शोभायात्रा के आयोजन के साथ मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया.
शोभायात्रा का आयोजनअग्रसेन महाराज की शोभायात्रा चिड़ावा कस्बे के मुख्य मार्ग से होती हुई अग्रसेन धाम पहुंची. इस दौरान शोभायात्रा में सजाई गई झांकी पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई.
कार्यक्रम का विवरणअग्रवाल जनकल्याण समिति के अध्यक्ष के. एम. मोदी ने बताया कि शाम को डांडिया का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसके अलावा, 2 अक्टूबर को खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था, जिसमें महिलाओं और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. 3 अक्टूबर को मुख्य जयंती कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें समाज की प्रतिभाओं और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया.
निशान शोभायात्राशोभायात्रा महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर कबूतरखाना बस स्टैंड, पुरानी तहसील रोड, पूनिया कॉम्प्लेक्स, राजकला कॉम्प्लेक्स, विवेकानंद चौक और तिरंगा स्थल तक पहुंची. यहां श्री विवेकानंद परिषद और श्री रामलीला परिषद समिति द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया.
स्वागत समारोहरामलीला परिषद के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा और विवेकानंद मित्र परिषद के सदस्यों ने समाज के लोगों के साथ मिलकर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया. बैंड-बाजे और डीजे की मधुर भजनों की धुन के बीच शोभायात्रा कल्याण राय मंदिर के पास पहुंची, जहां उसने मंदिर की परिक्रमा कर गौशाला रोड होते हुए भगवान परशुराम मार्ग स्थित महाराजा अग्रसेन धाम में विसर्जन किया.
इस दौरान अग्रवाल जनकल्याण समिति के अन्य सदस्य, जैसे इंद्र सूरजगढ़िया, अनुज भगेरिया, राहुल सुलतानिया, और महेंद्र मोदी सहित बड़ी संख्या में अग्रबन्धु मौजूद रहे. यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज के बीच एकता और सांस्कृतिक विरासत को भी बढ़ावा देता है.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 20:00 IST