क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां का निधन, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्टर सलिल अंकोला की मां का निधन हो गया है. उनकी लाश पुणे के फ्लैट में मिली है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित के गले पर चोट के निशान हैं. पुलिस जांच कर रही है कि यह हत्या का मामला है या सामान्य मौत. घर में किसी के जबरन घुसने के कोई निशान नहीं हैं.
सलिल अंकोला ने अपनी मां के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां की तस्वीर के साथ तीन शब्द लिखे, ‘गुड बाय मॉम.’ सलिल अंकोला 1989 में भारत के लिए टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में 1 टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले.
बता दें कि सलिल अंकोला की पहली पत्नी परिणीता ने पिछले साल फांसी लगाकार खुदकुशी कर ली थी. 46 साल की परिणीता दो बच्चों की मां थीं और चार साल से पुणे में अपने माता-पिता के घर पर रह रही थीं. अंकोला ने परिणीता से तलाक के बाद दूसरी शादी कर ली है.
पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के साथ डेब्यू करने वाले सलिल अंकोला का क्रिकेट करियर अच्छा नहीं रहा. टीम इंडिया में कुछ साल अंदर-बाहर होने के बाद अंकोला ने 1996 में संन्यास ले लिया. इसके बाद सलिल अंकोला ने बॉलीवुड का रुख किया और कई फिल्मों और सीरियल्स में एक्टिंग की.
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 18:51 IST