‘घर बैठे रिजेक्ट कर देते हैं, ऑडिशन तक नहीं लेते’, IC814 The Kandahar Hijack के खलनायक ने बयां किया दर्द
नई दिल्ली. कॉमेडियन और एक्टर राजीव ठाकुर को ‘आईसी814: द कंधार हाईजैक’ सीरीज से बड़ा ब्रेक मिला. अनुभव सिन्हा की सीरीज में उन्होंने टेररिस्ट ‘चीफ’ की भूमिका निभाकर खूब सुर्खियां बटोरीं. इन दिनों राजीव ठाकुर ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन में नजर आ रहे हैं. इस बीच उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें बिना ऑडिशन के ही उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था.
हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान राजीव ठाकुर ने कहा, ‘मैंने कॉलेज के दिनों में थिएटर किया था. मैं लोगों से कहता रहा कि मेरा ऑडिशन ले लीजिए, लेकिन लोग घर बैठे रिजेक्ट कर देते हैं. अरे नहीं, यह इससे नहीं होगा, यह रोल इसकी इमेज को सूट नहीं करेगा. मैं अभी भी कहता हूं कि ऑडिशन तो करो, ऑफिस में बुलाकर रिजेक्ट करो.’
कास्टिंग डायरेक्टर्स से की अपीलउन्होंने कहा, ‘मैं कास्टिंग डायरेक्टर्स से कहना चाहता हूं कि आज भी बहुत अच्छी फीमेल कास्टिंग डायरेक्टर्स हैं. अगर मुकेश छाबड़ा (कास्टिंग डायरेक्टर) जैसा कोई मुझे IC814 में उस तरह की भूमिका में सोच सकता है, तो आप सब क्यों नहीं?’