Netizens made fun of Nick Jonass fashion called the traditional dress Solapuri bedsheet

नई दिल्लीः प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस (Nick Jonas) की एक फोटो सुर्खियों में बनी हुई है. फोटो में वे ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. सिंगर के फैशन (Nick Jonas Fashion) ने हर किसी का ध्यान खींचा है. दरअसल, भारत के कई लोगों को उनकी ड्रेस महाराष्ट्र के सोलापुर के कंबल की याद दिला रही है. निक ने पिछले हफ्ते अपनी एक परफॉर्मेंस के बाद की कुछ तस्वीरें (Nick Jonas Photos) शेयर की थीं, जिसमें वे ट्रेडिशनल टाइप की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं.
सिंगर की शर्ट पर कई रंगों से बने खूबसूरत डिजाइन दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने शर्ट के साथ लाल रंग की पैंट पहनी हुई है. साथ में, उन्होंने लाल रंग के जूते कैरी किए हुए हैं, जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ एक प्यारा सा कैप्शन दिया है, ‘पिछली रात सेंट लुइस में. वह शानदार था! एक अद्भुत शो के लिए आप सभी का धन्यवाद.’

निक जोनस की शर्ट कई लोगों को मशहूर सोलापुरी कंबल जैसी लग रही है. (फोटो साभारः Instagram/nickjonas)
निक ने हफ्ते भर पहले ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिस पर 4 लाख के करीब लाइक्स आ चुके हैं. भारत के लोगों को फोटो में खास बात नजर आई. उन्हें सिंगर की शर्ट मशहूर सोलापुरी कंबल जैसी लगी. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा है, ‘यह शर्ट वाकई में भारतीय कंबल से बनी है.’ एक दूसरा यूजर लिखता है, ‘ये सोलापुर की बेडशीट है.’ निक का यह लुक इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने ट्रोल होने पर पान मसाले का ऐड करने की बताई वजह, बोले- ‘पैसे मिलते हैं…’
निक ने गुरुवार को अपना 29वां जन्मदिन मनाया है. जोनस ब्रदर के ‘रिमेम्बर टूर’ में बिजी सिंगर को उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा ने खास अंदाज में विश किया. प्रियंका ने उन्हें सरप्राइज बर्थडे पार्टी दी. एक्ट्रेस निक के साथ उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पेंसिल्वेनिया पहुंच गई थीं और फिर अपने अगले वेब शो की शूटिंग के लिए लंदन रवाना हो गई थीं. काम की बात करें, तो प्रियंका के पास फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ भी है, जिसमें वे कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ लीड रोल निभाएंगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.